अपराधगिरफ्तारीझारखण्डतस्करों के खिलाफ कार्रवाईपुलिसराज्य

समरसेबल पंप, मोटर, स्टार्टर, स्टेबलाइजर समेत चोरों का दल हुआ गिरफ्तार

नवेंदु मिश्र

चैनपुर – चैनपुर थाना रात्रि गस्ती दल द्वारा चैनपुर चांदो रोड़ में हसगड़ा शिव मंदिर के पास तीन व्यक्तियों को दो मोटर पम्प एवं कैचीनुमा कटर के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्तियों से पूछताछ के क्रम में इनके द्वारा मोटर पम्प को अगलडीहा गांव से चोरी कर ले जाने की बात बतायी गयी। साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि वे काफी समय से चैनपुर एवं सदर थाना के विभिन्न गांवों के खेत में लगे समरसेबल पम्प, मोटर, स्टार्टर, स्टेपलाईजर चुरा कर बेचते आ रहे है। वर्तमान में भी इनके पास चुराये हुए काफी समरसेबल पम्प, मोटर, स्टार्टर, स्टेपलाईजर बेचने के लिए रखा हुआ है। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए उनके निर्देशानुसार टीम गठित कर पकड़ाये तीनों व्यक्तियों के निशानदेही पर छापामारी कर ग्राम कल्याणपुर एवं कंकारी से 12 समरसेबुल पम्प, 06 मोटर पम्प, 01 जेट पम्प, 02 स्टार्टर एवं 10 स्टेपलाईजर बरामद किया गया। इस आधार पर इनके विरूद्ध चैनपुर थाना काण्ड संख्या 238/2024, दिनांक 20.11.2024, धारा 303(2), 317 (5) भा०न्या०सं० दर्ज कर पकड़ाये तीनों व्यक्तियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं बरामद सभी समानों को जप्त किया गया। गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों को आज दिनांक 20.11.2024 को माननीय न्यायालय में उपस्थापन उपरान्त न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

जप्त/बरामद प्रदर्शः -1. 12 समरसेबुल पम्प 2. 10 स्टेपलाईजर 3. 06 मोटर पम्प 4. 01 जेट पम्प 5. 02 स्टार्टर 6. 01 कैचीनुमा कटर
गिरफ्तारीः –
1. मो० इरफान उर्फ गुड़बेचन पिता स्थ० हुसैनी मियां ग्राम कल्याणपुर मस्जिद के पास
2. छोटेलाल चौधरी पिता राजमुनी चौधरी ग्राम कंकारी शांति मुहल्ला दोनो थाना चैनपुर
3. सिपू उर्फ अरबाज अंसारी पिता सामु अंसारी ग्राम नावाटोली नवकेतन सिनेमा हॉल के समीप थाना शाहर तीनों जिला जिला पलामू।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!