ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
11 बजे तक विद्यालय पहुंचना उचित नहीं समझते हैं शिक्षक।।….

11 बजे के बाद लेट नहीं 2 बजे के बाद भेट नहीं।….
गुड्डू कुमार सिंह:- भोजपुर यह मुहावरा एकदम सटीक बैठता है। बराप पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बराप की शिक्षिका उर्मिला कुमारी पर बिलकुल सटीक बैठता है।शुक्रवार को जब पत्रकारो की टीम 11 बजे विधालय का हाल लेने पहुची तो छात्र एवं छात्रा उपस्थित थे ।शिक्षक राजेश एवम अनुपमा उपस्थित थी जबकि विधालय की प्रचार्य उर्मिला कुमारी एवम अन्य शिक्षक नदारत थे।लोगो ने बताया ये मामला आज का नही है।इनका रोज का रवैया यही है।वही बच्चों से पूछा गया तो उन्होंने बताया की स्कूल 11 बजे खुलता है। लोगों ने बताया की इसकी शिकायत कई बार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी गई फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही।।