जमशेदपुर, बर्मा माइंस बीपीएम स्कूल में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया ।

तारकेश्वर गुप्ता-जमशेदपुर, बर्मा माइंस बीपीएम स्कूल में भारत रत्न से सम्मानित डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये । इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रंजीता गांधी ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला तथा बच्चों को उनके द्वारा दिए गए योगदान को बताया।
उसके बाद स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया और कहा कि पढ़ लिखकर सभी को अच्छा आदमी बनना है। और उसके बाद बच्चों ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य रंजीता गांधी , करनदीप सिंह ,वेरोनिका,केटी, सुदीप्ति , सुभाशीष, आशुतोष, नायक , रवि ,मोना, जितेंद्र ,अर्चना और आदि अन्य मौके पर सारे शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित थे।