ताजा खबर

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पाटलिपुत्र बस टर्मिनल बैरिया के प्रथम चरण के कार्य की प्रगति की समीक्षा की तथा द्वितीय चरण के तहत नालंदा एवं नवादा के लिए बस की शुरुआत करने की तैयारी के संबंध में विमर्श किया।।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद बैठक में अवगत कराया गया कि प्रथम चरण के तहत गया जहानाबाद के लिए प्रतिदिन औसत 60 बसें आती हैं एवं इतनी ही बसे जाती हैं। आज टर्मिनल पर 56 बसें आई एवं 61 बसें प्रस्थान हुई।16 फरवरी से प्रथम चरण के तहत टर्मिनल की शुरुआत होने से अब तक 773 बसें टर्मिनल पर आई तथा 720 बसें टर्मिनल से प्रस्थान हुई। गया जहानाबाद की बसें टर्मिनल से ही खुलती है एवं ठहराव करती है।

गर्मी को देखते हुए टर्मिनल पर पेयजल/शौचालय की यद्यपि पर्याप्त व्यवस्था की गई है तथापि जिलाधिकारी ने परिसर में यात्री सुविधा को ध्यान में रखकर पेयजल एवं शौचालय की सुविधा बढ़ाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार से समन्वय स्थापित कर भाड़ा निर्धारित कराने का निर्देश दिया। यात्रियों की सुविधा के लिए सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं।उन्होंने इलेक्ट्रिक बस के लिए चार्जिंग प्वाइंट बनाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सीसीटीवी एवं साउंड सिस्टम, गार्ड , साफ सफाई, प्रकाश आदि की समुचित व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। टर्मिनल के सुचारू संचालन हेतु जिला प्रशासन की ओर से एक वरीय उप समाहर्ता तथा बीएसआरडीसी की ओर से एक अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है जिनके द्वारा नियमित रूप से टर्मिनल के कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग कर जिलाधिकारी को प्रतिवेदित की जाती है।

जिलाधिकारी ने टर्मिनल से द्वितीय चरण के तहत नालंदा एवं नवादा के लिए शुरू किए जाने वाले बस सेवा की तैयारी के बारे में भी जायजा लिया। उन्होंने सभी आवश्यक व्यवस्था पूर्व में ही सुनिश्चित कर लेने का निर्देश दिया।

बैठक में अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री के के सिंह अपर समाहर्ता राजस्व श्री राजीव श्रीवास्तव जिला परिवहन पदाधिकारी श्री पुरुषोत्तम कुमार, बीएसआरडीसी के अधिकारीगण सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!