ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

तरारी:-बीडीओ और प्रमुख प्रतिनिधी व थानाध्यक्ष ने अंचल कर्मियो और प्रखंड के लोगों संग खेली होली।।….

गुड्डू कुमार सिंह :-।तरारी प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार जिज्ञासु के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कमार जिज्ञासु ,थानाध्यक्ष विजय कुमार समेत प्रखंड व अंचल कार्यालय के कई कर्मी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. प्रमुख प्रतिनिधी धमेन्द्र सिंह ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है. आपसी मतभेद भूलाकर एक-दूसरे से मिलजुल शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की हमारी परंपरा रही है. इस परंपरा को बरकरार रखा जायेगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार जिज्ञासु ने होली की बधाई दी और शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की. मौके पर पंचायत समिति सदस्य लालबाबू सिंह ,अनील राय , भकुरा मुखिया प्रतिनिधी रामईश्वर सिंह, तरारी मुखिया जयप्रकाश निनि ,जेठवार मुखिया मुन्ना कुमार ,बसौरी मुखिया प्रतिनिधी ,कुरमुरी समीती लव कुमार टूटू , योगेन्द्र पहलवान मुखिया शिवशंकर सिंह जवाहिर सेठ ,कर्मी बिनोद कुमार ,समेत कई पंचायतों के प्रतिनिधि व सभी प्रखण्ड व अंचल कर्मी मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button