किशनगंज : शहर के धर्मगंज केला बागान में मिली एक बुजुर्ग व्यक्ति की लावारिश लाश, सदर पुलिस कर रही जांच।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शुक्रवार को शहर के धर्मगंज केला बागान में एक बुजुर्ग व्यक्ति की अज्ञात अवस्था में शव मिला है। वही शव मिलने की घटना इलाके में सनसनी की तरह फैल गई।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दिया। मौके पर सदर थाना के तरफ से एसआई अंजनी कुमार पहुंच कर छानबीन में जुट गए है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दो दिन पूर्व से यह बुजुर्ग व्यक्ति धरमगंज केला बागान के मोहल्ले में भटक रहा था। तथा कुछ स्थानीय लोगों द्वारा इस बुजुर्ग व्यक्ति को खाने पीने के लिए भी दिया गया था। साथ ही स्थानीय लोगों ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति से दो दिन पूर्व पूछताछ किया गया था। तो बुजुर्ग व्यक्ति ने अपना नाम सुजीत विश्वास और अपने दो बेटा का नाम तापस विश्वास और बाबू विश्वास बताया था। लेकिन पता नहीं बताने के कारण उसके घर का कोई पहुंचा नहीं। आज शुक्रवार को अचानक बुजुर्ग व्यक्ति का शव जंगल में लावारिस अवस्था में पड़ा मिला। सदर पुलिस जांच में जुटी हुई है।