प्रमुख खबरें

स्वतंत्रता दिवस समारोह में कृषि विभाग के झाँकी को मिला प्रथम पुरस्कार।..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-सचिव, कृषि विभाग, बिहार श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह (15 अगस्त, 2023) को गाँधी मैदान, पटना में आयोजित राजकीय समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शित 13 झाँकियों में कृषि विभाग की झाँकी को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। कृषि विभाग द्वारा कृषि रोड मैप पर झाँकी का प्रस्तुतीकरण किया गया। उक्त झाँकी में ‘‘बिहार कृषि रोड मैप: इंद्रधनुषी क्रांति का आधार’’ को केन्द्र बिन्दु में रखते हुए तैयार किया गया।

इस झाँकी के आगे-आगे कृषि रोड मैप के कार्यान्वयन के उपरान्त कृषि एवं संबद्ध विभागों के विशिष्ट उत्पादों के उत्पादन में वृद्धि को दिखाया गया है। झाँकी के अग्रभाग में कृषि उत्पादों के साथ खुशहाल किसान दंपत्ति को दर्शाया गया है। वहीं झाँकी के मध्य एवं अंतिम भाग में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय कृषि रोड मैप के महत्त्वपूर्ण उपलब्धियों एवं चतुर्थ कृषि रोड मैप की प्राथमिकताएँ यथा किसानों के हित में कृषि में आधुनिक तकनीक का उपयोग तथा जलवायु परिवर्त्तन के परिप्रेक्ष्य में फसल विविधीकरण विशेषकर मोटे/पोषक अनाज को बढ़ावा देने को प्रदर्शित किया गया है।

कृषि के समेकित विकास और किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए राज्य में कृषि रोड मैप बनाकर योजनायें चलाई जा रही हैं। वर्ष 2008-12 तक पहला, 2012-17 तक दूसरा और 2017-23 तक के लिए तीसरा कृषि रोड मैप बनाकर राज्य सरकार इन्द्रधनुषी क्रांति लाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। चतुर्थ कृषि रोड मैप, वर्ष 2023-28 की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। प्रथम कृषि रोड मैप में जहाँ गुणवत्तापूर्ण बीज, नए कृषि यंत्र तथा हरी खाद को प्राथमिकता दी गई, वहीं दूसरे कृषि रोड मैप का व्यापक विजन रखा गया- प्रत्येक भारतीय के थाल में बिहार का एक व्यंजन। कृषि रोड मैप कार्यक्रमों के कार्यान्वयन के फलस्वरूप प्रमुख फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता में गुणात्मक वृद्धि हुई है। बिहार को चावल, गेहूँ तथा मक्का के उत्पादन एवं उत्पादकता में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए पाँच बार “कृषि कर्मण पुरस्कार” प्राप्त करने का गौरव प्राप्त है। साथ ही, राज्य सरकार के प्रयासों से बिहार के धरोहरों कतरनी चावल, जर्दालू आम, शाही लीची, मगही पान एवं मिथिला मखाना को जी॰आई॰ पंजीकरण प्राप्त हुआ है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!