ताजा खबर

अहमदाबाद विमान हादसे पर जद (यू) प्रदेश अध्यक्ष ने गहरा शोक व्यक्त किया

मुकेश कुमार/बिहार जनता दल (यू) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इस हृदयविदारक दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी लोगों के प्रति जद (यू) परिवार की ओर से गहन संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

श्री कुशवाहा ने कहा कि यह अत्यंत दर्दनाक और पीड़ादायक त्रासदी पूरे देश और विश्व को स्तब्ध कर देने वाली है। इस कठिन समय में जनता दल (यू) परिवार शोक-संतप्त परिजनों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है।

उन्होंने कहा कि हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले, घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो, और इस दुखद घटना से प्रभावित परिवारों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति प्राप्त हो।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!