जमशेदपुर, रांची में लिव इन में रह रही महिला की संदेहास्पद मौत लिव इन पार्टनर गिरफ्तार।….
तारकेश्वर गुप्ता : राजधानी रांची के पुदांगग ओपी क्षेत्र में सना परवीन नामक युवती की अपने कमरे मे संदेहस्पद स्थिति में मौत हो गई युवती रांची के ही कडरू स्थित एक फाइनेंस कंपनी में काम करती थी वह पुदांग में राजीव गुप्ता नामक युवक के साथ लिव इन में रहती थी पुलिस ने लीव इन पार्टनर को हिरासत में ले लिया है सना एकलव्य टावर के ए ब्लॉक के फ्लैट नंबर 302 में राजीव के साथ रहती थी आपको बता दें कि सना परवीन जमशेदपुर के परसुडी के मखदुमपुर की रहने वाली थी वहीं राजीव गुप्ता भी जमशेदपुर के परसुडी का ही रहने वाला है दोनों एक ही फाइनेंस कंपनी में काम करते थे इधर सना परवीन के घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है सना परवीन की मां ने बताया कि उसकी बेटी की हत्या कर दी गई है उन्होंने कहा कि मेरी बेटी नौकरी छोड़ना चाहती थी लेकिन राजीव गुप्ता उसे नौकरी छोड़ने नहीं दे रहा था सना परवीन की मां ने कहा कि वह कई लड़कियों को बर्बाद कर चुका है और मेरी बेटी की तो उसने हत्या ही कर दी आपको बता दें कि राजीव गुप्ता शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं पहले वह जमशेदपुर में ही रहकर फाइनेंस कंपनी में काम किया करता था लेकिन कुछ दिनों से वह रांची में जाकर कम कर रहा था इधर सना परवीन के शव को रांची से मखदुमपुर लाया गया है।