ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पातेपुर के माननीय विधायक लखेंद्र कुमार रौशन जी को बिहार विधान सभा की कार्रवाई से दो दिन के लिए निलंबित किया जाना सत्ता के मनचले रवैए का परिचायक है।….

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-बिहार में लोकतंत्र के रक्षक हमारे सदन तब भी जंगलराज की धमक पहुंचने लगी है। बड़े अफसोस की बात है कि समाज कल्याण मंत्री से पंचायत में सेविका और सहायिका के मानदेय पर सवाल करने पर माइक बंद कर दिया जाता है। और उसका विरोध करने पर निलंबित कर दिया जाता है। अनुसूचित जाति के लखेंद्र कुमार रौशन जी पर संसदीय मर्यादा के विरुद्ध कार्रवाई हुई है। सरकार सत्ता के नशे में चूर है और सरकारी कार्यकलाप में अथाह धांधली व अनियमितताओं को छिपाने के लिए असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के हथकंडों का सहारा ले रही है।

इन्हीं मुद्दों पर सरकार के विरोध में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय सिन्हा जी के नेतृत्व में साथी विधायकों के साथ बिहार विधान सभा परिसर में धरना दिया।

 

Related Articles

Back to top button