किशनगंज विधानसभा सीट पर सस्पेंस खत्म — कांग्रेस ने कमरुल होदा पर जताया भरोसा, सिटिंग विधायक इजहारूल हुसैन का कटा टिकट

किशनगंज,18अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, किशनगंज विधानसभा क्षेत्र (संख्या 54) से लंबे इंतज़ार और अंदरूनी मंथन के बाद आखिरकार कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। इंडिया गठबंधन के तहत पूर्व विधायक कमरुल होदा को उम्मीदवार घोषित किया गया है। पार्टी की ओर से वार रूम चेयरमैन कुमार गौरव ने उन्हें सिम्बोल (चुनाव चिन्ह) सौंपा।
इस निर्णय के साथ ही वर्तमान विधायक इजहारूल हुसैन का टिकट कट गया है, जिससे क्षेत्रीय राजनीति में हलचल मच गई है। टिकट कटने के बाद इजहारूल समर्थकों में स्पष्ट नाराजगी देखी जा रही है, वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि संगठन ने यह फैसला जनसमर्थन और कार्यकर्ताओं की राय के आधार पर लिया है।
सूत्रों के मुताबिक, पिछले कई दिनों से टिकट को लेकर प्रदेश और जिला नेतृत्व के बीच गहन खींचतान चल रही थी। अंततः पार्टी ने कमरुल होदा पर भरोसा जताते हुए उन्हें मौका दिया है।
कमरुल होदा पूर्व में एआईएमआईएम से विधायक रह चुके हैं और क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ और जनसंपर्क नेटवर्क को देखते हुए पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है।
इस घोषणा के बाद उनके समर्थकों में उत्साह का माहौल है। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहम्मद आज़ाद साहिल सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।
राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि यह फैसला कांग्रेस के लिए जोखिम भरा लेकिन रणनीतिक कदम है — क्योंकि इससे पार्टी को एक नया चेहरा तो मिला है, लेकिन सिटिंग विधायक के समर्थकों की नाराजगी से अंदरूनी असंतोष भी बढ़ सकता है।
कुल मिलाकर, किशनगंज विधानसभा सीट पर अब मुकाबला और दिलचस्प हो गया है — जहां एक ओर अनुभवी चेहरा कमरुल होदा चुनावी मैदान में उतरेंगे, वहीं दूसरी ओर सिटिंग विधायक के गुट के रूख पर सबकी नजरें टिकी हैं।