अपराधकिशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

PFi केस से जुड़ा संदिग्ध महबूब आलम नदवी किशनगंज से हिरासत में

NIA की टीम कर रही है पूछताछ, कई जगहों पर छापेमारी जारी

किशनगंज,11सितंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFi) से जुड़े पुराने मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की कार्रवाई एक बार फिर तेज हो गई है। इसी क्रम में किशनगंज के हलीम चौक से महबूब आलम नदवी (उम्र 39 वर्ष) को हिरासत में लिया गया है। नदवी बंशीबाड़ी रामपुर पंचायत, हसनगंज (कटिहार) का रहने वाला है और मार्च 2025 से किशनगंज में रह रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्ष 2022 में फुलबाड़ी शरीफ में दर्ज हुए PFi केस में उसका नाम सामने आया था, जिसके बाद मामला NIA को ट्रांसफर कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि केस में नाम आने के बाद उसका साथी ओमान फरार हो गया था।

महबूब आलम नदवी जामिया मिलिया इस्लामिया से शिक्षा प्राप्त है और पूर्व में वर्ष 2016-17 में बिहार राज्य PFi का अध्यक्ष भी रह चुका है। हिरासत में लिए जाने से पहले वह एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत था।

NIA की टीम अब मामले की जांच के लिए किशनगंज पहुंच रही है और उससे पूछताछ कर रही है। वहीं, एजेंसी द्वारा जिले के कुछ अन्य ठिकानों पर छापेमारी भी की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, एजेंसी को नदवी की गतिविधियों पर लंबे समय से शक था और उस पर कट्टरपंथी गतिविधियों से जुड़े होने के आरोप हैं।

फिलहाल NIA की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!