घटना/दुर्घटनाराज्य

8 घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने ढूंढ निकाला नदी में दुबे आदित्यपुर के प्रसन्नजीत का शव….

तारकेश्वर गुप्ता – सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओ०पी अंतर्गत डोबो डोंगा घाट मे बुधवार शाम करीब 6:00 बजे के आसपास नहाने के क्रम में डुबे आदित्यपुर दिल्ली बस्ती निवासी प्रसन्नजीत नंदीका शो गुरुवार को करीब 8 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद स्थानीय गोताखोरों ने बरामद कर लिया है फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है वही कपाली ओ०पी के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद कासिम अंसारी ने बताया बुधवार की शाम प्रसन्नजीत अपने तीन अन्य दोस्त अनूप कुमार,चितरंजन महतो और कदमा निवासी अशोक हसदा के साथ मौज मस्ती करने कपाली के डोबो गया था जहाँ चारों नदी में नहाने उतर गए इस दौरान प्रसन्नजीत पानी में डुब गया जिसे स्थानीय गोताखोरो द्वारा खोज निकाला घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है वही गोताखोरों ने बताया हम लोग कई वर्षों से नदी में डूबे लोगों को खोज बिन किया जाता है मगर हम लोगों को ना ही नगर परिषद के द्वारा कुछ मिलता है ।

ना ही जिला प्रशासन के द्वारा बस जिन परिवार वालों की साथ घटना होता है वहीं कुछ 100 से 200 रूपये देकर चले जाते हैं इन गोताखोरो का कहना है सरकार कुछ ऐसा करें कि हम लोगों का जीवन यापन के लिए कुछ व्यवस्था कर दिया जाए जिससे हम सब परिवार वालों अच्छे से रह सके और जब जरूरत पड़े तत्काल वहां पहुंच कर डुबे लोगों को निकालने का कार्य कर सके वही मृतक प्प्रसन्नजीत के दोस्त ने बताया हम सभी कपाली के डोबो आकर पहले पार्टी मनाया गया फिर उसके बाद नदी में नहाने लगे उसी क्रम में दोस्त प्रसन्नजीत डूब गया वहीं कपाली पुलिस ने शव को पंचनामा कर सरायकेला पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!