District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : निर्वाचन कार्य में संलग्न मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण केंद्र का जिला स्तरीय पदाधिकारी के द्वारा किया गया औचक निरीक्षण

102 मास्टर ट्रेनर के द्वारा 2387 मतदान कर्मियों को आज प्रशिक्षित किया गया एवम् 42 मास्टर ट्रेनर को रिजर्व रखा गया है। प्रशिक्षण में EVM संचालन, बिभिन्न प्रकार के प्रतिवेदन आदि के बारे में विस्तार से बताया गया

किशनगंज 02 अप्रैल, (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में संलग्न मतदान कर्मियों को मंगलवार को निर्वाचन कार्य से संबंधित प्रशिक्षण जिला अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर दिया गया। इसमें गर्ल्स हाई स्कूल किशनगंज में 20 मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रजाइडिंग ऑफिसर के 510 मतदान कर्मी, इंटर हाई स्कूल किशनगंज में 28 मास्टर ट्रेनर के द्वारा पोलिंग ऑफिसर वन के 604 मतदान कर्मी, उत्क्रमित हाई स्कूल गाछपाड़ा में 20 मास्टर ट्रेनर के द्वारा पोलिंग ऑफिसर टू के 380 मतदान कर्मी, मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज में 16 मास्टर ट्रेनर के द्वारा पोलिंग ऑफिसर टू के 416 मतदान कर्मी एवं नेशनल हाई स्कूल किशनगंज में 18 मास्टर ट्रेनर के द्वारा पोलिंग ऑफिसर थ्री के 477 मतदान कर्मी में प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रकार 102 मास्टर ट्रेनर के द्वारा 2387 मतदान कर्मियों को आज प्रशिक्षित किया गया एवं 42 मास्टर ट्रेनर को रिजर्व रखा गया है। प्रशिक्षण में EVM संचालन, बिभिन्न प्रकार के प्रतिवेदन आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण स्थल पर शुद्ध पेयजल, रिफ्रेशमेंट, आदि की ब्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी के निर्देशालोक में वरीय पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन किया गया। इसी क्रम में डीडीसी स्पर्श गुप्ता, समाहर्ता के ओएसडी कुंदन कुमार सिंह, एसडीएम मो. लतीफउर अंसारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, संदीप कुमार, एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता, शिवशंकर पासवान के द्वारा प्रशिक्षण केंद्रों का जायजा लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button