किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : ओपीएस शतरंज में सुरोनोय, रचित व सौरभ ने मारी बाजी

इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के कुल 51 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया

किशनगंज, 17 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा खेल भवन सह व्यायामशाला, खगड़ा में रविवार को निःशुल्क ओपीएस ओपन एवं आयुवर्ग शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके अपने-अपने आयुवर्ग में सुरोनोय दास एवं रचित बियानी तथा ओपन विभाग में सौरभ कुमार ने बाजी मारी। कार्यक्रम का उद्घाटन ओरिएंटल पब्लिक स्कूल के प्रशासक तथा संघ के वरीय उपाध्यक्ष आलोक कुमार ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के सम्यक मानसिक विकास हेतु शतरंज एक मनोरंजक एवं अति उपयोगी खेल है। अतः इसे सक्षम पक्षों के द्वारा निरंतर बढ़ावा दिया जाना चाहिए। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने सूचित किया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के कुल 51 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। अंडर-10 आयुवर्ग में सुरोनोय के बाद क्रमशः हार्दिक प्रकाश, अनंत कर्ण, रौनक साहा, नैतिक साहा, श्रीजॉय पाल, आदर्श भास्कर, अनिमेष कुमार, अयान अग्रवाल, तनय अग्रवाल एवं अन्य ने जगह बनाई। वहीं अंडर-14 आयुवर्ग में चैंपियन खिलाड़ी रचित ने क्रमशः सार्थक अग्रवाल, जयश्री, विवान दे, केशव मित्तल, युवराज साहा, आरव कुमार, देव दे सरकार एवं अन्य पर अपना वर्चस्व सिद्ध किया। जबकि ओपन विभाग में सौरभ के बाद क्रमशः मुकेश कुमार, ज्योति कुमारी, रोहन कुमार, अन्वेषा बनर्जी, दृष्टि दिया प्रामाणिक, दीपंकर बर्मन, सार्थक कुमार, शरद बियानी एवं लक्ष्यराज साह को दूसरा से 10वां स्थान प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता के शीर्ष विजेताओं के बीच कुल 3000/-रुपए की पुरस्कार राशि बांटी गई। इन्हें पुरस्कृत करने में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा उक्त विद्यालय के प्रशासक आलोक कुमार के साथ-साथ संघ के अन्य उपाध्यक्षद्वय यथा बासुकी नाथ गुप्ता एवं सुजॉय मिश्रा ने भी अपना-अपना हाथ बंटाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button