जहानाबाद मिलकर संवारी जाएगी श्री कृष्ण गौशाला की सूरत: जिला पदाधिकारी।…
वेंकटेश कुमार/श्री कृष्ण गौशाला, गौरक्षिणी,जहानाबाद में गोपाष्टमी महोत्सव 2024-सह-गौ प्रतिष्ठा सम्मान समारोह का आयोजन बड़े हर्षाेल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन से हुआ, इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गोमाता का विधिवत् पूजन किया गया।
मुख्य अतिथि, जिला पदाधिकारी, श्रीमती अलंकृता पांडे ने आगमन के साथ ही, गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने गौशाला के पदेन अध्यक्ष, अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए और गव्य विकास से संबंधित योजनाओं के कार्यान्वयन से इसमें तेजी लाए। अपने संबोधन में जिला पदाधिकारी ने गौशाला के समेकित विकास की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वर्मी कंपोस्ट निर्माण, दुधारू पशुओं की संख्या में वृद्धि, और जनसहयोग को बढ़ावा देने से गौशाला की स्थायी आमदनी में वृद्धि हो सकेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिले की यह गौशाला सभी के सहयोग से संवारी जाएगी।
इस अवसर पर पदेन अध्यक्ष, अनुमंडल पदाधिकारी, श्री राजीव रंजन सिंहा ने कहा कि जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार सुधार के समेकित प्रयास किए जाएंगे और इसके लिए सभी स्टेकहोल्डर्स, समिति सदस्य, और गौशाला/गौसेवा में रुचि रखने वाले प्रमुख नागरिकों की एक बैठक जल्द ही आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रम में अन्य अतिथियों/आगंतुकों मे जिला पशुपालन पदाधिकारी, श्री चंद्रशेखर प्रसाद, नगर परिषद्, जहानाबाद के कार्यपालक पदाधिकारी, श्री दीनानाथ सिंह उपस्थित थे। स्वागत भाषण गौशाला के सचिव, श्री प्रकाश कुमार ने किया। नगर परिषद् कार्यपालक पदाधिकारी गौशाला में स्वच्छता में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। गौशाला की देखभाल में योगदान देने वाले समिति सदस्यों और अन्य नागरिकों को भी प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में एलक्म लेबोरेट्री के जिला समन्वयक, पंकज कुमार, श्री जयप्रकाश चंद्रवंशी, श्रीमती इंदु कश्यप, डीएवी प्राचार्य, श्री कृष्ण कांत पाण्डेय, समिति के उपाध्यक्ष, श्री मयंक मौलेश्वर, कोषाध्यक्ष, श्री भोला प्रसाद, श्री विशाल कुमार गुप्ता, श्री संजय कुमार आर्य, श्री रंजीत राजन, श्री सोहन प्रसाद उर्फ कक्कू, श्री विद्या सागर सहित कई गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।