राज्य

*सुप्रीम कोर्ट 11 दिसंबर को सुनाएगा अहम फैसला, जानें पूरा मामला*

पटना डेस्क :-नई दिल्‍ली :* सुप्रीम कोर्ट 11 दिसंबर को अहम फैसला सुनाएगा। यह फैसला जम्‍मू–कश्‍मीर में धारा 370 हटाने को लेकर है। इस मुद्दे पर कोर्ट में लंबी बहस चली थी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।

सु्प्रीम कोर्ट धारा 370 को जम्‍मू-कश्‍मीर में हटाने के मामले में 11 दिसंबर, 2023 को फैसला सुनाएगा। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्‍यक्षता वाली 5 जजों की खंडपीठ सुनवाई कर रही थी।

जजों की खंडपीठ ने इस मामले में 16 दिन तक सुनवाई की। सुनवाई के बाद 5 सितंबर को संविधान पीठ ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। कपिल सिब्‍बल सहित देश के जाने-माने करीब 24 वकीलों ने धारा 370 हटाने के विरोध में तर्क दिए थे।

बतातें चलें कि संसद ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर को धारा 370 के तहत मिला विशेष दर्जा खत्म किया था। साथ ही, राज्य को 2 केंद्र शासित प्रदेशों जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख में बांट दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!