राजनीति

*नई दिल्ली: बिहार नीतीश कुमार का इस्तीफा, भाजपा के संग बनेगी नई सरकार. PM ने दे दी बधाई*

पटना डेस्क :-नई दिल्ली:* बिहार में महागठबंधन सरकार की सरकार गिर चुकी है। नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब बिहार में उनके ही नेतृत्व में नई सरकार का गठन होने जा रहा है। वह जल्द ही नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। इससे पहले उन्होंने जेडीयू विधायक दल की बैठक को संबोधित किया। जदयू-भाजपा की नई सरकार में एनडीए के मौजूदा घटक दल ‘हम’ के शामिल होने के पूरे आसार हैं। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पटना आ रहे हैं.

*पीएम मोदी ने दी अग्रिम बधाई:*
बिहार में नई सरकार का गठन होने जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है। इससे ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन करके दी अग्रिम बधाई।

*नीतीश कुमार ने सीएम पद से दिया इस्तीफा:*
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभी अभी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राजभवन में गवर्नर को अपना इस्तीफा सौंपा है।

*राजभवन पहुंचे नीतीश कुमार, सौंपेंगे इस्तीफा:*
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा देने के लिए राजभवन पहुंच चुके हैं। वह कुछ ही देर में अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप चुके हैं।

*पहले इस्तीफा देंगे नीतीश कुमार, फिर समर्थन देगी भाजपा: सूत्र:*
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार पहले अपने पद से इस्तीफा देंगे। इसके साथ ही बीजेपी उन्हें अपना समर्थन पत्र सौंप देगी। इसके बाद वह फिर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

*नीतीश कुमार ने किया इस्तीफे का एलान:*
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू विधायकों के संग हुई बैठक में अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। वह कुछ ही देर में राजभवन के लिए जाने वाले हैं, जहां वह राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे। इसके बाद संभावना है कि बीजेपी उन्हें अपना समर्थन पत्र सौंप सकती है।

*बिहार कुछ ही देर में इस्तीफा देंगे नीतीश कुमार:*
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब से कुछ ही देर में इस्तीफा दे सकते हैं। उन्होंने गवर्नर से समय मांगा है। मुख्यमंत्री आवास में चल रही जेडीयू विधायकों की बैठक के बाद वह राजभवन जाएंगे।

*बीजेपी विधायकों की बैठक शुरू:*
बिहार भाजपा के विधायक, सांसद, मंच मोर्चा के अध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारी का भाजपा कार्यालय आने का सिलसिला शुरू हो गया है। 10:00 बजे से पार्टी कार्यालय में होने वाली बैठक को लेकर गहमगहमी जोरों पर है। इस बैठक में सरकार में साझेदारी को लेकर रणनीति तय की जाएगी।
इससे पहले बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की। कोर कमेटी कही जाने वाली इस बैठक में सरकार में भाजपा की क्या भूमिका होगी, कितने मंत्री होंगे इस पर चर्चा हुई। कोर कमेटी ने मंत्रियों के नाम को लेकर आलाकमान को अधिकृत कर दिया। उपमुख्यमंत्री सहित मंत्रियों के नाम पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व तय करेंगे।

*मांझी ने किया समर्थन का ऐलान, भजापा को सौंपा समर्थन पत्र:*
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, जीतनराम मांझी ने अपनी पार्टी की तरफ से एनडीए की सरकार को अपना समर्थन दे दिया है। उन्होंने इसके लिए समर्थन पत्र सौंप दिया है।

*पहली बार ऐसी पलटीमार सरकार, आरजेडी नेता का तंज:*
बिहार में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “अब तो जनता भी कह रही है कि देखा है पहली बार ऐसी पलटीमार सरकार। अब जो भी होगा जनता सब देख रही है। नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव जब सरकार में उपमुख्यमंत्री बनें, तो 15 महिनों के कामों को कोई नहीं भुला सकता…यह हमारी उपलब्धि है…आगे जो भी होगा उसका सामना किया जाएगा।”

*विनोद तावड़े पहुंचे बीजेपी दफ्तर:*
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पटना स्थित बिहार भाजपा कार्यालय पहुंचे। यहां पार्टी विधायकों की बैठक हो रही है।

*विधायक बोले- जो भी आदेश आएगा उसे लागू किया जाएगा:*
बिहार बीजेपी के विधायक बैठक के लिए पटना स्थित पार्टी कार्यालय पहुंच रहे हैं। विधायक राम सिंह ने कहा, “लोकसभा चुनाव को लेकर बैठकें चल रही हैं। ऊपर से जो आदेश आएगा उसे लागू किया जाएगा। जे.पी. नड्डा यहां आ रहे हैं। हम सभी 40 सीटें जीतेंगे।”

*तेजस्वी से तकरार, भाजपा से प्यार; 10 पॉइंट में समझिए बिहार की पूरी सियासी हलचल:*
नीतीश कुमार के इस फैसले से बिहार में सत्तारूढ़ ‘महागठबंधन’ के साथ-साथ इंडिया गठबंधन के लिए भी परेशानी पैदा होगी। आपको बता दें कि नीतीश को ही इंडिया गठबंधन का सूत्रधार माना जाता है और वह खुद इससे अलग हो रहे हैं। जेडीयू के तमाम सूत्र इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

*जेडीयू का राहुल गांधी पर बड़ा हमला:*
जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार लगातार कांग्रेस पर हमलावर हैं। उन्होंने कहा, ”कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी को पदयात्रा निकालने का अधिकार है लेकिन उस पदयात्रा के नतीजे क्या होंगे। जब वह बंगाल गए तो ममता बनर्जी ने खुद को किनारे कर लिया। अब जब वह बिहार में प्रवेश करने वाले हैं , यहां राजनीतिक परिदृश्य बदल रहा है। इसलिए, राहुल गांधी को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि उनकी रणनीति कहां विफल हो रही है। वह जहां भी जा रहे हैं सहयोगी अलग होने लगते हैं।”

*नीतीश कुमार ने मांगा गवर्नर से मिलने का समय:*
बिहार में नई सरकार बनने के लिए लगभग तैयार है। नीतीश कुमार आज अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। इसके बाद वह फिर नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सुबह राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है।

*’जब तक सांस बाकी है, सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है:*
लालू यादव की बेटी राहिणी आचार्य ने आज फिर एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ”जब तक सांस बाकी है, सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है।”

*आरजेडी ने कहा- धन्यवाद तेजस्वी:*
आरजेडी ने आज बिहार के तमाम अखबारों में एक बड़ा विज्ञापन दिया है, जिसका शीर्षक ‘धन्यवाद’ तेजस्वी दिया गया है। इस विज्ञापन में बिहार में हाल में हुई सरकारी विभागों की बहाली का श्रेय आरजेडी ने तेजस्वी यादव को दिया है। आपको बता दें कि इस विषय पर भी आरजेडी और जेडीयू के बीच तकरार हुई थी। इस विज्ञापन में आरजेडी ने कहा है कि 4 लाख से अधिक सरकारी नौकरी, जाति जणगना, नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने इत्यादि के लिए आपको धन्यवाद। आपको बता दें कि इस विज्ञापन में आरजेडी ने कई दावे किए हैं।

*जेपी नड्डा भी आएंगे पटना:*
बिहार में नई सरकार का प्लान तैयार हो चुका है। नीतीश कुमार नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस दौरान भजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे। उनके साथ चिराग पासवान भी पटना पहुंच रहे हैं।

*बिहार में आज होगी एनडीए की बैठक:*
बिहार की राजनीति के लिए आज बड़ा दिन है। नीतीश कुमार आज इस्तीफा दे सकते हैं। इसके बाद एनडीए के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं। इससे पहले बीजेपी, जेडीयू और फिर एनडीए की बैठक होगी। एनडीए की बैठक में उन्हें नेता चुना जा सकता है।

*तेजस्वी बोले- भाजपा घबराहट में राज्य सरकार को अस्थिर करने में जुटी:*
राजद ने पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद को बिहार के मौजूदा सियासी हालात से निबटने में कोई भी निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है। शनिवार को लालू प्रसाद एवं तेजस्वी प्रसाद यादव की उपस्थिति में उपमुख्यमंत्री आवास पर विधायक दल की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में शामिल होने के लिए 11 बजे से ही विधायकों का पहुंचना जारी था। दोपहर एक बजे से शुरू हुई बैठक करीब तीन घंटे तक चली। इसमें बिहार में बदलते राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई। राजद अध्यक्ष ने बैठक में कहा कि सबको एकजुट रहना है। देखते हैं आगे क्या होता है। तेजस्वी ने कहा कि अबतक राजद ने महागठबंधन सरकार चलाने में कोई आपत्तिजनक टीका-टिप्पणी नहीं की है, जिससे संकट उत्पन्न हो। इसके बावजूद राजनीतिक हालात बदलते हैं तो हमें एकजुट रहना है। महागठबंधन सरकार जिस प्रतिबद्धता के साथ बनी, उसे हम पूरा कर रहे हैं। उन्होंने जातीय गणना, पांच लाख लोगों को रोजगार दिए जाने एवं विभिन्न कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भाजपा जातीय गणना एवं आरक्षण बढ़ने से घबराई हुई है। घबराहट में राज्य सरकार को अस्थिर करने में जुटी है। इसलिए हमारी लंबे समय से मांग को पूरा करने के लिए स्व. कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देना पड़ा है।

*भाजपा ने सभी विधायकों से लिए गए हस्ताक्षर:*
बिहार में शनिवार को जारी सियासी गहमागहमी के बीच भाजपा में भी दिनभर बैठकों का दौर जारी रहा। पार्टी ने सभी विधायकों से हस्ताक्षर ले लिए ताकि उसे राजभवन में पेश किया जा सके। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने सरकार में दो उपमुख्यमंत्री बनाने की योजना बनाई है। हालांकि, उपमुख्यमंत्री के तौर पर तीन नामों पर चर्चा हुई। पार्टी आलाकमान के निर्देश पर शनिवार को बिहार पहुंचे भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े ने शहर के एक होटल में पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ संक्षिप्त कोर कमेटी की बैठक की। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद सहित अन्य नेताओं के साथ लगभग घंटेभर के विचार-विमर्श में मुख्यमंत्री के साथ दो उपमुख्यमंत्री बनाने पर चर्चा हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button