फिल्मी दुनिया

*सुपरस्टार रितेश पांडेय का होली स्पेशल गाना “देवरवा साला” रिलीज के साथ हुआ वायरल*

गुड्डू कुमार सिंह/भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार रितेश पांडेय का नया होली स्पेशल गाना “देवरवा साला” रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है। यह धमाकेदार गाना रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस गाने को रितेश पांडेय ने अपनी खूबसूरत आवाज में जीवंत बना दिया है। गाने को लोगो खूब पसंद कर रहे हैं और इसके व्यूज का मीटर तेजी से बढ़ रहा है।

गाना “देवरवा साला” के गीतकार मांजी मीत और संगीतकार धर्मेंद्र चंचल हैं । वीडियो निर्देशन गोविंद प्रजापति, और सम्पादन सुमंत प्रजापति ने किया है । गाने के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं । लोकधुन पर आधारित इस गाने में रितेश पांडेय की दमदार आवाज और मजेदार बोल होली के माहौल में जोश भरने का काम कर रहे हैं। “देवरवा साला” में पारंपरिक भोजपुरी होली के रंग और मस्ती को बखूबी दिखाया गया है, जो इसे खास बनाता है।

लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=wy7OYSfsn_k

रितेश पांडेय ने “देवरवा साला” को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मेरे होली स्पेशल गाने को दर्शकों का इतना प्यार मिल रहा है।” उन्होंने कहा कि यह गाना पूरी तरह से होली के रंग और मस्ती से भरपूर है, जिसे सुनकर हर कोई झूम उठेगा। रितेश पांडेय ने गीतकार मांजी मीत और संगीतकार धर्मेंद्र चंचल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने बेहतरीन काम किया है। उन्होंने अपने फैंस से अपील की कि इस गाने को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और होली को और भी रंगीन बनाएं। अंत में, उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बार होली मेरे नए गाने के साथ और भी खास होने वाली है।

यूट्यूब पर रिलीज होते ही यह गाना तेजी से वायरल हो गया और कुछ ही घंटों में हजारों व्यूज और लाइक्स बटोर लिए। फैंस ने सोशल मीडिया पर गाने की जमकर तारीफ की और कहा कि यह गाना इस बार की होली पार्टी में धूम मचाने वाला है। रितेश पांडेय भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से एक हैं और उनकी होली स्पेशल एलबम्स हर साल धमाल मचाती हैं। “देवरवा साला” भी उसी कड़ी में जुड़ गया है और इसे लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

अगर आपने अभी तक यह गाना नहीं सुना है, तो रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर जाकर इसका आनंद लें और होली के रंग में रंग जाएं!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button