अजब-गजबदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलिया में एक मुश्लिम परिवार ने आपसी सौहार्द्र की अनोखी मिसाल की पेश, कार्ड पर छपवाया कलश और स्वास्ति‍क सभी लोग इस बात के लिए की दूल्हे की तारीफ…

यूपी के बलिया में आपसी सौहार्द्र की अनोखी मिसाल देखने को मिली है।यहां एक मुस्लिम परिवार ने शादी के कार्ड पर श्री गणेशाय नम: छपवाया। रिसेप्शन का कार्ड बांटने वाले इस मुस्लिम परिवार का दावा है कि इस पहल से हमलोगों के बीच आपसी रिश्ते और मजबूत होंगे।दरअसल, यहां के पिंडारी गांव के रहने वाले नाशरुल्लाह का 23 मार्च को निकाह हुआ था।रिसेप्शन के निमंत्रण पत्र पर उन्होंने श्री गणेशाय नम: लिखवाया है।इतना ही नहीं निमंत्रण पत्र पर कलश के साथ स्वास्तिक भी बना है।खास बात ये है कि इस कार्ड पर ‘मंगलम् भगवान विष्णु: मंगलम गरुड़ध्वज: मंगलम् पुंडरीकांक्ष मंगलाय तनो हरि’ भी लिखा गया है।इस अनोखी पहल पर दूल्हे नाशरुल्लाह ने बताया कि हम लोग हिंदू-मुस्लिम मिलकर सभी शादी समारोह एक साथ मनाते हैं।करीब 700 कार्ड बांटे गए हैं।उम्मीद है कि रिसेप्शन में सभी हिंदू परिवार शामिल होंगे।नाशरुल्लाह ने आगे बताया, हमने मुस्लिम रिश्तेदारों के लिए इस्लामिक परंपरा के मुताबिक कार्ड भी छपवाए थे।

हालांकि कई मुस्लिम दोस्तों को भी हिंदू कार्ड भेजा गया था। करीब सभी लोग हिंदी जानते हैं और उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है।मेरे परिवार के दूसरे सदस्यों जैसे कयामुद्दीन और कलीमुल्लाह ने भी कई मौकों पर ऐसे कार्ड भेजे हैं।पिंडारी एक हिंदू बहुल्य गांव है।और यहां सिर्फ सात मुस्लिम परिवार रहते हैं।नाशरुल्लाह कम आय वाले परिवार से आते हैं।वह और उनके दो भाई गुजरात की एक रोलिंग मिल में काम करते हैं,जबकि छोटा भाई सेराजुद्दीन गांव में ही रहता है।

रिपोर्ट-यूपी से न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!