ताजा खबर

पुलिस अधीक्षक यातायात, पटना के द्वारा संबंधित यातायात पदाधिकारी के साथ पत्रकार नगर / राजेंद्र नगर टर्मिनल /90 फीट का निरीक्षण किया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/निरीक्षण के दौरान पाया गया कि metro का कार्य प्रगति पर होने के कारण राजेंद्र नगर टर्मिनल के आस पास रोड काफी संकीर्ण हो गया है और धनुष पुल पर चढ़ने के लिए गाड़ियों का दबाव ज्यादा हो जाता है। साथ ही आम जनता/ यात्री भी रोड पर से ऑटो/ e rickshaw लेते हैं जिस वजह से दबाव और बढ़ जाता है तथा दुर्घटना होने की संभावना भी बनी रहती है।

*इस समस्या के समाधान के लिए जिला पदाधिकारी महोदय को प्रस्ताव समर्पित किया गया है कि railway guest house के सामने से metro barricading को shift करके ऑटो/ e rickshaw के लिए एक अस्थायी रास्ता बना दिया जाए जहाँ से वे सीधे parking में जा सके। इससे सड़क पर यात्रियों की आवाजाही कम होगी एवं सड़कों पर ऑटो/ e rickshaw का दबाव भी काफ़ी कम हो जाएगा। संबंधित मेट्रो पदाधिकारी एवं रेलवे पदाधिकारी के साथ संयुक्त बैठक भी शीघ्र आयोजित करने हेतु अनुशंसा की गई है।*

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!