सरकारी विद्यालयों में ससमय पाठ्यक्रम को पूरा कराना शिक्षकों का पहला दायित्व: सुनील कुमार।…
नीतीश सरकार में किसी भी समुदाय को आशंकित होने की आवश्यकता नहीं: जयंत राज।
मुकेश कुमार/बुधवार को जद(यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के माननीय शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार एवं माननीय भवन निर्माण मंत्री श्री जयंत राज ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए एवं उनके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, श्री संजय वर्मा एवं प्रो0 नवीन आर्या चंद्रवंशी मौजूद रहे।
इस दौरान पत्रकारो द्वारा त्योहारों की छुट्टियों के संबंध में पूछे जाने पर माननीय शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार ने कहा कि ससमय पाठ्यक्रम को पूरा कराना शिक्षकों का पहला दायित्व है। हमारी सरकार विद्यालयों में पठन-पाठन सुचारु कराने को लेकर हमेशा से प्रतिबद्ध रही है और इस दिशा में लगातार कई प्रयास भी हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि त्योहारों की छुट्टियों के विषय में हमलोग बहुत जल्द विचार करेंगे और जो भी उचित होगा उसपर आगे का निर्णय लिया जाएगा। माननीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा शिक्षकों के स्थानांतरण और पदस्थापन संबंधित साॅफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है, आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू हो जाएगी।
माननीय भवन निर्माण मंत्री श्री जयंत राज ने कहा कि एनडीए गठबंधन झारखंड में पूरी मजबूती से चुनाव लड़ रही है और हमें पूर्ण विश्वास है कि वहाँ की जनता सत्ता में बैठे भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने का काम करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2005 के बाद प्रदेश में अमन-चैन का माहौल कायम किया है। विगत 19 वर्षों के शासन में बिहार में एक भी साम्प्रदायिक दंगा नहीं हुआ। नीतीश सरकार में किसी भी समुदाय को आशंकित या भयभीत होने की कोई आवश्यकता नहीं है।