*सन इलेक्ट्रॉनिक्स तीन दिनों के लिए हुआ सील

त्रिलोकी नाथ प्रसाद जिलाधिकारी ने नाइट कर्फ़्यू के आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराने का सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया है। आज अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर द्वारा एसके पुरी थाना अंतर्गत ए एन कॉलेज के सामने सन इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान को 3 दिनों के लिए सील कर दिया गया है। विदित हो कि आदेशानुसार मंगलवार को इलेक्ट्रॉनिक का दुकान बंद रखना है किंतु सबंधित दुकान द्वारा इस आदेश का उल्लंघन किया गया है एवं आज निरीक्षण के क्रम में खुला पाया गया। तदनुसार अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सन इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान को 3 दिनों के लिए सील कर दिया है। जिलाधिकारी ने अन्य अनुमंडल पदाधिकारी को भी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर कोचिंग संस्थानों एवं दुकान/ प्रतिष्ठान पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है तथा आदेश का उल्लंघन करने पर विधिसम्मत कार्रवाई करने को कहा है।