किशनगंज : Srinivas Ramanujan Talent Search in Mathematics–2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र सम्मानित
रुस्तम अली बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के छात्रों ने जिले का नाम किया रोशन

किशनगंज,25दिसंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलान्तर्गत कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी स्थित रुस्तम अली बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में नामांकित कक्षा 09 एवं कक्षा 11वीं के छात्रों द्वारा Srinivas Ramanujan Talent Search in Mathematics–2025 प्रतियोगिता परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किए जाने के उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सुमित कुमार, सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, किशनगंज उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक नौशाद आलम सहित विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
गौरतलब है कि Srinivas Ramanujan Talent Search in Mathematics–2025 प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन पूरे बिहार राज्य में कक्षा 06 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए दिनांक 29 नवंबर, 30 नवंबर एवं 01 दिसंबर 2025 को किया गया था। इसमें प्रत्येक जिले से कक्षावार मात्र 10-10 विद्यार्थियों का चयन किया गया।
किशनगंज जिले से कक्षा 09 के चयनित 10 छात्रों में से 02 छात्र तथा कक्षा 11 के चयनित 10 छात्रों में से 05 छात्र रुस्तम अली बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय से चयनित हुए, जो विद्यालय के लिए अत्यंत गौरव की बात है।
प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा 11वीं के छात्र मो० नवाब आलम ने प्रथम स्थान (1st Rank) प्राप्त किया। उन्हें पटना जिले में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में आमंत्रित कर ₹5000/- की प्रोत्साहन राशि एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त गुफरान राही (कक्षा-11) — तृतीय स्थान, मो० शाद फरजाद (कक्षा-11) — चतुर्थ स्थान, मो० रागिब अनवर (कक्षा-11) — षष्ठ स्थान, मो० शिराजुल इस्लाम (कक्षा-11) — नवम स्थान, मो० रिजवान (कक्षा-09) — पंचम स्थान एवं मो० अरशद (कक्षा-09) — सप्तम स्थान प्राप्त कर जिला स्तरीय समारोह में आमंत्रित किए गए, जहाँ उन्हें सम्मानित किया गया।
समारोह के दौरान सहायक निदेशक सुमित कुमार ने सभी सफल विद्यार्थियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया और उनकी उपलब्धि की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने छात्रों को निरंतर परिश्रम, अनुशासन एवं लक्ष्य के प्रति समर्पण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।


