सेंट पॉल स्कूल, दीघा में मंगलवार को सड़क सुरक्षा के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। यह कार्यक्रम मिशन रोड सेफ्टी , जिला परिवहन कार्यालय, पटना एवं सेंट पॉल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद। मुख्य वक्ता के रूप में मिशन रोड सेफ्टी के विशेषज्ञ अमित कुमार ने बच्चों के लिए सुरक्षित आवागमन के तरीके, रक्षात्म्क ड्राइविंग जागरूकता और स्कूल बस, साइकिल, पैदल या माता-पिता के साथ यात्रा करते समय जिम्मेदार आचरण पर ध्यान केंद्रित किया, और छात्रों को सुरक्षित ड्राइविंग और यातायात अनुशासन के महत्व पर जागरूक किया। विशिष्ट् अतिथि के रूप में श्री उपेंद्र पाल (डीटीओ, पटना), श्री पिंकू कुमार (एडीटीओ, पटना) ने सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को जीवन रक्षा का संकल्प बताया और युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी। सत्र में एनसीसी उड़ान टीम द्वारा छात्रों को आवश्य्क प्री- हॉस्पिटल ट्रॉमा कौशल का भी प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें सीपीआर और बुनियादी प्राथामिक उपचार पर प्रदर्शन शामिल थे। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्या प्रो. आनंद प्रकाश ने कहा सड़क सुरक्षा केवल नियमों के अनुपालन का विषय नहीं है, बल्कि यह जीवन के मूल्यांकन और सामाजिक उत्तरदायित्वच की पहचान है। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ भी लिया।


