छात्रों ने जाने सुरक्षित सड़क परिवहन के टिप्स

– बी.डी. कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम
* छात्रों ने लिया सुरक्षित ड्राइविंग का संकल्प
त्रिलोकी नाथ प्रसाद।पटना के बी.डी. कॉलेज में शनिवार (20 सितंबर) को परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और सड़क पर सुरक्षित व्यवहार अपनाने की शपथ ली। कार्यक्रम का मकसद युवाओं को ट्रैफिक नियमों का पालन करने, आईएसआई मार्क वाले हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट का उपयोग और सड़क पर सावधानी बरतने के लिए प्रेरित करना था।
बीडी कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉक्टर रत्ना अमृत ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं आज एक गंभीर समस्या हैं। बिहार में हर साल हजारों लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवाते हैं। युवाओं को इस दिशा में जिम्मेदारी लेनी होगी।
पटना डीटीओ उपेंद्र कुमार पाल ने बताया कि हर वर्ष 18 से 25 वर्ष तक के युवा अधिकतर खराब ड्राइविंग के कारण अपनी जान गंवा रहें हैं। युवाओं को जागरूक होने की आवश्यकता है।
पटना के एडीटीओ पींकू कुमार ने छात्रों को सड़क सुरक्षा के व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराया। उन्होंने हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व, मोबाइल फोन के उपयोग से बचने और तेज रफ्तार से वाहन न चलाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार, सड़क सुरक्षा के विशेषज्ञ अमित कुमार, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर नीतू तिवारी संग अन्य मौजूद रहें।
