किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : प्रदेश अध्यक्ष करेंगे जदयू कार्यालय का उदघाटन

कार्यालय का उदघाटन कर्पूरी चर्चा के दौरान होगा। मंत्री सरवर आलम, पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय आदि शामिल होंगे

किशनगंज, 16 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि रविवार को जदयू कार्यालय का उदघाटन जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा करेंगे। जिसमें जदयू के कई नेता शामिल होंगे। कार्यालय का उदघाटन कर्पूरी चर्चा के दौरान होगा। मंत्री सरवर आलम, पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय आदि शामिल होंगे। इसके बाद चूड़ीपट्टी में बहुदेसीय सामुदायिक भवन का उदघाटन होगा। वे जदयू कार्यालय के पास शनिवार को प्रेसवार्ता में बोल रहे थे। जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने कहा कि कहा कि जदयू कार्यालय में कम्प्यूटर, वाई फाई आदि की व्यवस्था होगी।कार्यालय सभी सुविधाओं से सुसज्जित होगा। वरीय जदयू नेता बुलंद अख्तर हाशमी ने कहा कि कार्यक्रम के जरिये किशनगंज लोकसभा में जदयू की दावेदारी की मांग की जाएगी। प्रेसवार्ता में पूर्व मंत्री नौशाद आलम, वरीय नेता बुलंद अख्तर हाशमी, आमिर मिन्हाज, वरीय जदयू नेता प्रह्लाद सरकार, अब्दुल बारी उर्फ चांद, एहतशाम अंजुम, नाजीव मोहम्मद आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!