राज्य

हड़ताली सेविका-सहायिकाओं ने सीडीपीओ कार्यालय में की तालाबंदी…

गुड्डू कुमार सिंह -आरा /पीरो। अपनी विभन्न मांगों को ले बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन(एटक से सम्बद्ध) के आह्वान पर29 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटी आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने मंगलवार को सीडीपीओ कार्यालय में तालाबंदी कर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान यूनियन की पीरो प्रखंड अध्यक्ष कौशर बानो, सचिव पुष्पा देवी, पिंकी गुप्ता, जनक नंदिनी, शम्मा परवीन, नीलम देवी, इंदु देवी, उर्मिला देवी समेत कई अन्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने राज्य सरकार पर वादा खिलाफी करने और सेविका-सहायिकाओं की उपेक्षा किये जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे अपने हक और अधिकार के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। सेविका-सहायिकाओं ने सरकार और विभाग के रवैये पर आक्रोश जताते हुए कहा कि सरकार और विभाग उनसे आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन कराने साथ साथ सरकार की दर्जनों योजनाओं को मूर्त रूप देने में उनका योगदान तो लेते हैं। लेकिन जब सेविका-सहायिकाओं के हक और अधिकार की बात आती है उनके साथ उपेक्षात्मक रवैया अपनाया जाता है। सरकार के इस रवैये के खिलाफ सेविका-सहायिकाओं को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होना पड़ा है। अगर सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नही लेती तो वे लोग सड़क पर उतरने के लिए बाध्य हो जाएंगी। इधर सेविका-सहायिकाओं के हड़ताल पर जाने के कारण पिछले 12 दिनों से आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को पोषाहार नही मिल रहा है साथ ही इससे जुड़े अन्य कार्य भी प्रभावित हुए हैं । सेविका सहायिकाओं ने चेताया कि मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगा । प्रदर्शन में शामिल सेविकाओं में शमीमा खातून, उर्मिला सिंह, विद्यावती देवी, कमला प्रकाश, प्रेमा देवी, गीता देवी, आशा देवी, कलावती देवी, प्रतिमा देवी, रीना कुमारी आदि प्रमुख थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!