अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

STF को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात सरोज राय को पूर्णिया से STF धर दबोचा…

बिहार की एसटीएफ टीम को बड़ी कामयाबी मिली है।उत्तर बिहार में आतंक का पर्याय बने सरोज राय को एसटीएफ की टीम ने पूर्णिया से दबोच लिया।सरोज राय सिलीगुड़ी भागने की फिराक में था।मालूम हो कि कुख्यात सरोज राय पर करीब 3 दर्जन संगीन मामले कई जिलों के विभिन्न थानों में दर्ज हैं।सरोज राय सीतामढ़ी में सड़क निर्माण कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी विनोद राय की हत्या के मामले में आरोपी है।सरोज राय ने विगत 7 जनवरी को महिंदवारा थाना के कुंडल गांव में रंगदारी नही देने पे निर्माण कम्पनी के मुंसी को Ak 56 से दिन दहाड़े भून दिया था।घटना के बाद सीतामढ़ी एसपी सुजीत कुमार इसे चुनौती के रूप में लिया था और सरोज राय के गिरोह को पूरी तरह ध्वस्त करने की बात कही थी साथ ही सरोज को जल्द से गिरफ्तार करने का दावा किया था।गिरोह के पास AK-47 की सूचना मिलने पर पूछताछ के आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है।मालूम हो कि 11 जनवरी को मोतीहारी जिले के हनुमान नगर गांव से संजय राय के घर से स्पेशल टीम ने एके-56 के साथ सरोज राय के 2 साथियों रघु राय और सदाम को गिरफ्तार किया था।पुलिस ने दावा किया था कि मुंशी की हत्या में इसी एके-56 ऑटोमेटिक राइफल का इस्तेमाल किया गया था,सरोज गिरोह के एक बदमाश दिलशाद के बेलसंड थाना क्षेत्र के दरियापुर स्थित घर से गिरफ्तारी बाद दिलशान ने खुलासा किया है कि सरोज गिरोह के पास एके-47 भी है, जो मणिपुर के इंफाल से छह माह पहले खरीद कर लायी गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!