ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने पहुंचे सूबे के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, कहा उद्योग मंत्री बनने के बाद लोगों को जो हमसे उम्मीद व आस लगी है उस पर मिशन मोड में काम कर रहा हूं।

तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बिहार बीजेपी के तमाम बड़े नेता एवं कई मंत्री शामिल होने वाले हैं। बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद भी शनिवार को शिविर में हिस्सा लेंगे।

  • सीमांचल में बीजेपी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को नेता प्रशिक्षण देंगे। उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की बखान किया। लेकिन जातीय जनगणना को लेकर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल को वह टाल गए।
  • वही जहरीली शराब के मुद्दे पर मौत पर उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि बिहार में शराब बंदी सख्ती से लागू है जो नहीं पियेगा नहीं मरेगा।
  • श्री हुसैन ने कहा आजादी के 70 साल बाद लोगो को हैल्थ इंसुरेंस जैसी सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है वहीं उन्होंने कहा देश में आज हर दिन 90 किलोमीटर हाईवे का निर्माण करवाया जा रहा है।
  • श्री हुसैन ने केंद्र के 7 साल के शासन काल की उपलब्धियां गिनवाई।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने पहुंचे सूबे के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मेरे उद्योग मंत्री बनने के बाद किशनगंज के लोगों को जो हमसे उम्मीद व आस लगी है उस पर मिशन मोड में काम कर रहा हूं। यहां उद्योग लगाने की दिशा में काम चल रहा है। इन्होंने बताया कि किशनगंज से सटा बंगाल का पांजीपारा के ईद गिर्द लेदर का हब है। इस लिए इस क्षेत्र में लेदर पार्क बनाने की दिशा में काम हो रहा है। जब सब कुछ फाइनल हो जाएगा तो इसकी जानकारी विस्तृत रुप से दी जाएगी। इसकी घोषणा मैं दिल्ली व पटना से भी कर चुका हूं। मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मेरे प्रयास से पूर्व में किशनगंज में प्रखंड के पास बियाडा की जमीन है उस जमीन को एक कंपनी ने उद्योग लगाने के लिए लिया था। लेकिन उसने कुछ नहीं किया। अब उस जमीन पर दूसरे उद्योग लगाने पर विचार कर रहे हैं। बियाडा की जमीन पर जिसने नाजायज अतिक्रमण किया है उसको जल्द हटाया जाएगा। शुक्रवार से शुरु हुए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन से पूर्व हुए प्रेस वार्ता में मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है। सीएम नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार में भाजपा भी साथ मिलकर काम कर रही है। एनडीए के सरकार में बिहार में विकास कैसे हो इस पर हम सब जुटे हैं। मंत्री श्री हुसैन ने कहा कि किशनगंज की जो चमक है स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते मिली थी। चाहे फ्लाई ओवर हो या राजधानी एक्सप्रेस का किशनगंज में स्टॉपेज हो। सेंट्रल रोड फंड से वाजपेयी जी के प्रयास से हमने कोचाधामन के बैसा वाला पुल बनाया था। यह बताते खुशी हो रही है कि वहां फिर से बिहार सरकार ने नया पुल बनाने की स्वीकृति दी है। अमौर से बायसी कोचाधामन होते हुए नया फोर लेन बन रहा है। इस पर काम जल्द शुरु होगा। कई हाईवे यहां बन रहे हैं। उद्योग के क्षेत्र में भी काम करने की कोशिश कर रहे हैं। इन्होंने कहा कि पटना में भी बैठकर मैं किशनगंज के विकास की चिंता करता रहता हूं। क्योंकि मेरी पहचान किशनगंज से बनी है। किशनगंज के लोगों का बहुत आर्शीवाद मिला है। मंत्री ने कहा कि यह जज्बाती इलाका है। यहां डेवलपमेंट कभी मुद्दा नहीं बना है। यहां अलग तरह की राजनीति होती है। लेकिन मेरा प्रयास है कि डेवलपमेंट के क्षेत्र में जितना भी काम हो करने का प्रयास करुंगा। एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि बिहार में जहां जहां जूट मिल खुल सकता है प्रयास करुंगा। इसके अलावा मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में किए गए उपलब्धियों का भी बखान किया। मौके पर जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button