वर्चुअल माध्यम से जद (यू0) के महासदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक, प्रदेश अध्यक्ष ने दिए दिशा-निर्देश
सदस्यता अभियान की ऐतिहासिक सफलता हेतु जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ाएँ कार्यकर्ता - उमेश सिंह कुशवाहा

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/जनता दल (यू0) के महासदस्यता अभियान 2025-28 की समीक्षा को लेकर माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में शनिवार को दो चरणों में पार्टी की वर्चुअल बैठकें आयोजित की गईं।
प्रथम चरण की बैठक में माननीय सांसदगण, बिहार विधान मंडल दल के माननीय सदस्य, विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी, जिलाध्यक्ष/कार्यकारी जिलाध्यक्ष तथा नगर अध्यक्ष वर्चुअल माध्यम से जुड़े। वहीं, दूसरे चरण की बैठक में विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षगण एवं पार्टी के प्रमुख साथीगण वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
इस अवसर पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने महासदस्यता अभियान को ऐतिहासिक सफलता सुनिश्चित करने को लेकर पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी साथी अपने-अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करें और सदस्यता अभियान को और अधिक गति दें।
उन्होंने यह भी कहा कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर एक करोड़ से अधिक सदस्यों को जोड़ने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए पार्टी के प्रत्येक साथी को आपसी सहयोग, समन्वय और साझा प्रयास के साथ ग्राउंड लेवल पर सघन अभियान चलाकर कार्य करना है, माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को नई ताकत प्रदान करनी है तथा संगठन को बूथ स्तर पर और अधिक मजबूत बनाना है।
श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सुशासन की कार्यशैली ने बिहार की तस्वीर बदली है, गाँव-टोलों तक विकास की रोशनी पहुँचाई है और उनकी नीतियों से समाज के सभी वर्गों के जीवन में युगांतकारी परिवर्तन हुआ है। उन्होंने सभी से अपील की कि जनसंपर्क अभियान चलाकर आम लोगों को अपने नेता के कार्यों से अवगत कराएँ और अधिक से अधिक नए सदस्य बनाएँ।
बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया कि विधानसभा चुनाव के समय जो लोग पार्टी-विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए थे, उन्हें किसी भी परिस्थिति में सदस्यता प्रदान न की जाए। पार्टी की विचारधारा एवं अनुशासन को सर्वोपरि रखते हुए सदस्यता अभियान संचालित करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी ने कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम में मुख्यालय प्रभारी श्री अनिल कुमार, महिला प्रकोष्ठ की संयोजक डा0 रंजू गीता, वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक श्री अशोक कुमार मुन्ना, माननीय विधायक सह जिलाध्यक्ष श्री बबलू मंडल, माननीय विधायक डा0 मांजरीक मृणाल तथा श्री वासुदेव कुशवाहा की उपस्थिति रही।


