*राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर प्रदेश कार्यालय जनजीवन कल्याण संघ (आरएमपी )के द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर अरुणोदय कॉलोनी पटना में भव्य तरीके से मनाया गया और राष्ट्रीय महान विभूति प्रसिद्ध डॉ विधान चंद्र रॉय जी को याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।….*
त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-पटना–राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर डॉ अविनाश के द्वारा पटना के ट्रांसपोर्ट नगर में अपने नए कार्यालय का भव्य उद्घाटन के साथ राजकीय डॉक्टर्स डे का आयोजन केक काटकर मनाया गया ,आयोजन में वरिष्ठ नागरिक डॉक्टर आरएमपी चिकित्सक एवं समाजसेवियों की उपस्थिति बढ़-चढ़कर रही और सभी ने महान विभूति राष्ट्रीय प्रसिद्ध चिकित्सक विधान चंद्र रॉय को भावभीनी श्रद्धांजलि दी जिनका सौभाग्य से जिस तारीख और महीना को जन्म हुआ उसी तारीख और महीना में मृत्यु भी हुई,जन्म: 1 जुलाई 1882, पटना. बिहार में हुई और मृत्यु: 1 जुलाई 1962,कोलकाता, पश्चिम बंगाल ,कार्य क्षेत्र: चिकित्सक, राजनेता, स्वाधीनता सेनानी,डॉ॰ बिधान चंद्र रॉय एक प्रसिद्ध चिकित्सक, शिक्षाशास्त्री, स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता थे। देश की आजादी के बाद सन 1948 से लेकर सन 1962 तक वे पश्चिम बंगाल के मुख्य मंत्री रहे। सभी चिकित्सकों ने डॉक्टर्स डे दिवस पर इस महान विभूति को याद कर उनके बताए मार्गो पर चलने का संकल्प लेते हैं जनजीवन कल्याण संघ भी दिवस पर अपने संगठन को सेवा के लिए संकल्प लेकर हर जिले हर राज्य में आरएमपी स्वास्थ्य चिकित्सक कार्यालय खोल समाज को प्राथमिक चिकित्सा में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए संकल्प लिया, मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार शर्मा ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर सभी आरएमपी डॉक्टर के साथ केक काटा और सभी एक दूसरे को केक खिलाकर मनाई, डॉक्टर डे की उपस्थित सभी को शुभकामना दी ,डॉ शर्मा ने कहां की वास्तव में सही चिकित्सक आरएमपी डॉक्टर ही होते हैं जो प्राथमिक उपचार घर घर जाकर निष्ठा पूर्वक उपचार करते है, उन्होंने कहा कि मैं कई सालों से इस संगठन से जुड़कर सेवा दे रहा हूं,कार्यक्रम का उद्घाटन शुरुआत सभी ने ताली बजाकर किशोरी जी और बंदना जी के स्वागत गीतो से किया सभी उपस्थित ग्रामीण चिकित्सकों का एक ही उद्देश्य था कि इस संगठन को हर जिला राज्य स्तर पर मजबूत हो संगठन अपने सेवा से लोगों का दिल जीत ले और ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण चिकित्सक को ट्रेनिंग देकर उन्हें स्वाबलंबी बनाया जाए, रोजगार दिया जाए। मौके पर उपस्थित समाजसेवी पूजा ऋतुराज ने भी कहां की ग्रामीण चिकित्सकों का योगदान समाज में सबसे बड़ा मायने रखता है, सबसे पहले प्राथमिक उपचार ग्रामीण चिकित्सक द्वारा ही किया जाता है ग्रामीणों के लिए मसीहा होते हैं ग्रामीण चिकित्सक कम पैसे में अच्छा इलाज हो जाता है, प्रथमोपचार तो हमारे आसपास के चिकित्सक ही करते हैं उसके बाद ही बड़े डॉक्टरों के पास लोग लेकर जाते हैं जितना कर्मठ और पूरे तन मन और बहुत ही किफायत पैसों में ग्रामीण चिकित्सक समाज का सेवा करते हैं ये काबिले तारीफ है समाजसेवी ऋतुराज ने कहां की मैं ग्रामीण चिकित्सको के साथ जुड़कर इस संगठन को और मजबूत करूंगी ताकि हिंदुस्तान के कोने कोने में ग्रामीण चिकित्सक अपनी सेवा दे सके और स्वाबलंबी बन सके इससे काफी संख्या में बेरोजगारों का रोजगार भी मिलेगा और समाज से लगाव व सेवा करने का बहुत बड़ा योगदान भी होगा, संघ से जुड़े डॉ विर्देश कुमार ,डॉ संजीव कुमार, डॉ सुजीत कुमार ,डॉ सुरेश कुमार, डॉ आनंद कुमार डॉ बब्बन कुमार सिंह, इत्यादि उपस्थित थे कार्यक्रम का समापन डॉ संजीव कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से किया गया।