
किशनगंज, 14 मार्च (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने नशे के धंधे के खिलाफ कार्रवाई की है। दिघलबैंक बीओपी के जवानों ने दिघलबैंक बाजार के समीप कार्रवाई करते हुए एक बाइक सवार युवक के पास से 100 ग्राम सस्पेक्टेड ब्राउन शुगर को जब्त किया और गिरफ्तारी भी की। कार्रवाई कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर धुखा राम राणा के नेतृत्व में की गई।पहले से घात लगाए जवानों ने बाइक सवार व्यक्ति को रोक कर उसकी तलाशी ली। जिनके पास से प्लास्टिक की पुड़िया, जिसमें मटमैला रंग का मादक पदार्थ सस्पेक्टेड ब्राउन शुगर बरामद किया गया। जिसका संभावित वजन 100 ग्राम पाया गया। जवानों ने पूछताछ में व्यक्ति की पहचान अनरुल हक पिता-अमीर उद्दीन दोगिरजा वार्ड नं. 5 पंचायत मंगुरा निवासी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार व्यक्ति ब्राउन शुगर की खेप को दिघलबैंक में किसी को डिलीवरी देने आ रहा रहा। जहां से नेपाल भेजने वाला था। कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर धुखा राम राणा ने बताया कि कार्रवाई के बाद दिघलबैंक थाना में गिरफ्तार युवक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है।