ताजा खबर

राज्यस्तरीय 04 दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला (एग्रो बिहार, 2024) का आयोजन गाँधी मैदान में मेला में कई विभागों एवं संस्थानों द्वारा लगाये गये हैं स्टॉल।…

किसान पाठशाला का हो रहा है आयोजन माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 30 नवम्बर को किया जायेगा शुभारम्भ।...

मनीष कुमार कमलिया/कृषि विभाग, बिहार द्वारा सी॰आई॰आई॰ के सहयोग से गाँधी मैदान, पटना में आयोजित राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला (एग्रो बिहार, 2024) का आयोजन किया जा रहा है। सचिव, कृषि विभाग, बिहार श्री संजय कुमार अग्रवाल द्वारा एग्रो बिहार 2024 की तैयारियों का निरीक्षण एवं आवश्यक निदेश दिया गया।

माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 30 नवम्बर को किया जायेगा शुभारम्भ
माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 30 नवम्बर को कृषि यांत्रिकीकरण मेला (एग्रो बिहार, 2024) का शुभारम्भ किया जायेगा। शुभारम्भ समारोह में उप मुख्यमंत्री द्वय श्री सम्राट चौधरी एवं श्री विजय कुमार सिन्हा विशिष्ट अतिथि होगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य के कृषि मंत्री श्री मंगल पाण्डेय द्वारा की जायेगी।
मेला में कई विभागों एवं संस्थानों द्वारा लगाये गये है स्टॉल
इस मेला में कृषि यंत्रों के अतिरिक्त उद्यान, बिहार राज्य बीज निगम, पौधा संरक्षण, भूमि संरक्षण, बामेती, ईक्रीसेट, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, पटना, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, प्रसस्ंकृत कृषि उत्पादों आदि का प्रदर्शन एवं बिक्री किया जा रहा है। साथ ही, एग्रो प्रोसेसिंग यंत्रों की भी बिक्री एवं प्रदर्शन किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त इस मेला में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, सहकारिता विभाग, उद्योग विभाग, गन्ना उद्योग विभाग, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, वाणिज्य कर विभाग, एन॰ई॰आर॰एफ॰एम॰टी॰टी॰आई॰, असम आदि द्वारा स्टॉल लगाये गये है।
यांत्रिकीकरण मेला में आधुनिक कृषि यंत्र की प्रदर्शनी
इस मेला में आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स आधारित यंत्र, गन्ना हार्वेस्टर, कीटनाशी के छिड़काव के लिए छोटे-बड़े ड्रोन, फसल कटाई से संबंधित कृषि यंत्र, फसल अवशेष से संबंधित यंत्र से लेकर बागवानी में उपयोग में उपयोग होने वाले छोटे-छोटे यंत्रों की प्रदर्शनी तथा स्टॉल लगने लगे है।
किसान पाठशाला का आयोजन
साथ ही, मेला परिसर में प्रत्येक दिन किसान पाठशाला का आयोजन भी किया जायेगा। किसान पाठशाला में प्रतिभागी किसानों को, कृषि वैज्ञानिकों एवं विभागीय पदाधिकारियों द्वारा कृषि यांत्रिकीकरण योजना की जानकारी के साथ-साथ उपयोगी कृषि यंत्रों (बुआई से कटाई तक) का उपयोग, परिचालन एवं रख-रखाव एवं फसल अवशेष प्रबंधन के उपयोगी यंत्रों की भी जानकारी दी जायेगी।
किसानों का प्रदर्शनी में आना शुरू
कृषि यांत्रिकीकरण मेला (एग्रो बिहार, 2024) में राज्य के आस-पास के विभिन्न जिलों से किसानों का आना शुरू हो गया है। कृषि विभाग के पदाधिकारी तथा यंत्र निर्माता प्रतिष्ठानों द्वारा किसानों को यंत्रों के बारे में जानकारी दी जा रही है।

राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकरण प्रदर्शनी (एग्रो बिहार, 2024) के मुख्य आकर्षण:
लगभग 3.25 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में लगने वाले इस मेले में 131 से अधिक स्टॉल लगाये जायेंगे।इस प्रदर्शनी में बिहार के अलावे हरियाणा, गुजरात, छŸाीसगढ़, केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, गुजरात, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, आन्ध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों के कृषि यंत्र निर्माता भाग लेगे।
राज्य एवं राज्य के बाहर के वरीय पदाधिकारी, वैज्ञानिक, बुद्धिजीवी, उद्यमी भी मेला में भाग लेगे।

प्रत्येक दिन किसान पाठशाला में किसानों को बुआई से कटाई तक के नवीनतम कृषि यंत्र, फसल अवशेष प्रबंधन के यंत्र, बागवानी से संबंधित कृषि यंत्र, ड्रोन की उपयोगिता एवं महŸव, सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली का महत्व, खरपतवार नियंत्रक व निकाई-गुराई संबंधित यंत्र तथा कृषि यंत्रों की कार्य क्षमता बढ़ाने के लिए कल-पूर्जों के रख-रखाव एवं अन्य संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा।
मेला परिसर में कृषि ज्ञान वाहन के माध्यम से किसानों को खेती के बारे में आधुनिक जानकारी दी जायेगी।

मेले में खाद्य एवं प्रसंस्करण, पशुपालन, गन्ना उद्योग, उद्योग विभाग, सहकारिता, कॉम्फेड के द्वारा भी अपनी-अपनी योजनाओं/क्रियाकलापों को किसानों के लिए प्रदर्शित किया जायेगा।

इस मेला में कृषि यंत्रों के निर्माताओं एवं बिक्रेताओं की व्यावसायिक बैठक ;ठ जव ठ डममजद्ध का आयोजन भी किया जायेगा। साथ ही यंत्र निर्माताओं एवं विभाग के वरीय पदाधिकारियों की बैठक ;ठ जव ळ डममजद्ध का आयोजन किया जायेगा।

स्थानीय बच्चों एवं कृषि महाविद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के बीच कृषि के प्रति आकर्षण बढ़ाने के उद्देश्य से मेला भ्रमण कराने हेतु उन्हें आमंत्रित किया गया है।
स्थानीय विद्यालयों के बच्चों के बीच कृषि के प्रति आकर्षण बढ़ाने के उद्देश्य से चित्रकारी एवं मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

मेला परिसर में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा प्रतिदिन कृषकों/आगंतुकों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।मेले में आंगतुकों के लिए बिहारी व्यंजनों का फूड कोर्ट की व्यवस्था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button