किशनगंज : पांच परिवारों को नहीं मिला नल जल योजना का कनेक्शन, संवेदक की लापरवाही।

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के खारूदाह पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 01 में अब तक नल जल योजना का कनेक्शन नहीं मिला तो लाभ मिलना बहुत दूर की बात है। स्थानीय ग्रामीण डॉ परवेज जफर सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि मस्जिद के आगे लगे टोटी में कभी नल जल का पानी आया ही नहीं जबकि पानी टंकी लगने के महीनों बीत गए हैं। वही आगे जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड के पांच परिवारों को अब तक नल जल योजना का कलेक्शन तक नहीं मिला है। ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में जब नल जल योजना के जिम्मेदार लोगों से बात की गई तो ग्रामीणों से उन्होंने कहा कि पाइप आते ही कनेक्शन दे दिया जाएगा परंतु इस बात को भी कई महीने बीत गए लेकिन अब तक कोई भी इसकी खबर लेने गांव में नहीं आया है और आज भी वार्ड के पांच परिवार नल जल योजना के कनेक्शन से वंचित हैं। बिहार सरकार नल जल योजना का लाभ हर ग्रामीण तक पहुंचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं तो वहीं संवेदक की लापरवाही सामने आ रही है कि अब तक योजना का कनेक्शन तक ग्रामीणों को सही से नहीं मिल पाया है। नल जल योजना के पानी टंकी के पास संवेदक का सूचना पट तक नहीं लगा है। जो उच्च स्तरीय जांच का विषय है।