प्रमुख खबरें

राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू सहित अन्य नेताओं के समक्ष जद यू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डॉ अभिषेक मिश्रा , भाजपा नेता राम केवल गुप्ता, हरिनंदन ठाकुर ने अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की

मुकेश कुमार/बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव डॉक्टर प्रेम कुमार गुप्ता के समक्ष जद यू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डॉ अभिषेक मिश्रा, भाजपा नेता राम केवल गुप्ता, हरिनंदन ठाकुर ने भाजपा और जदयू से त्यागपत्र देकर अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू से राजद की सदस्यता रसीद के साथ राष्ट्रीय जनता दल के प्रतीक चिन्ह का गमछा , लालटेन और लालू जी के कार्यकाल पर लिखित पुस्तक गोपालगंज टू रायसीना देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू ने कहा कि तेजस्वी जी ने 17 महीने के महागठबंधन सरकार में नौकरी, रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, पर्यटन, आईटी सेक्टर, सिंचाई, बिहार के विकास का जो रोडमैप तय किया उससे बिहार में सकारात्मक राजनीति को मजबूती मिली। तेजस्वी जी ने बिहार में विकास और नौकरी-रोजगार को मुद्दा बनाकर बिहार से नफरत का माहौल समाप्त करने की दिशा में जो कार्य किये वह ऐतिहासिक रहा और इसकी सराहना सभी ओर से की जा रही है। आज बिहार की जनता का विश्वास और समर्थन तेजस्वी जी के नेतृत्व पर जो बना है उससे बिहार में बदलाव की बयार र दिख रही है। भाजपा और नीतीश सरकार से लोगों का मोह भंग हो गया है,क्योंकि बिहार में सरकार कहीं कार्य करती हुई नहीं दिख रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!