प्रमुख खबरें

*पीएम मोदी के बिहार दौरे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने दागे 14 सवाल*

*पीएम मोदी के बिहार दौरे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने दागे 14 सवाल*

अविनास कुमार/बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन पर आज फिर 14 सवालों की फेहरिस्त उनके सामने प्रेस के माध्यम से रख दिया।उन्होंने कहा कि क्योंकि पूरा बिहार अब इन सवालों का जवाब पीएम मोदी से सुनना चाहता है इसलिए ये चौदह सवालों का जवाब बिहार की आम जनता चाहती है।

1 –
पीएम मोदी, बिहार ने आपका खूब साथ दिया।
2014 में आपको 31 सांसद दिए,
2019 में 39,
और 2024 में भी 30 सीटें दी हैं।

लेकिन आपने बिहार को क्या दिया?
सिर्फ धोखा, झूठे वादे, जुमले और लच्छेदार भाषण — क्यों?

2 –
आपने कहा था कि बिहार से पलायन खत्म कर देंगे, बिहार के युवाओं को यहीं रोजगार मिलेगा।
क्या सच में पलायन खत्म हो गया?
क्या बिहार के युवाओं को रोजगार मिल गया?
3 –
आपने कहा था कि बिहार में फैक्ट्रियाँ लाएँगे।
बताइए — 11 वर्ष प्रधानमंत्री रहते हुए आपने कितनी फैक्ट्रियाँ लगाई हैं बिहार में? कितने रोजगार पैदा किए हैं?
4 –
2014 लोकसभा चुनाव में आपने कहा था:
“मोतिहारी की बंद चीनी मिल को चालू कराऊँगा,
और अगली बार आऊँगा तो वहीं की चीनी से बनी चाय पिऊँगा।”
क्या मोतिहारी चीनी मिल चालू हो गई?
क्या आपने चाय पी ली?

5- एक जमाने में सिवान में 3 चीनी मिलें हुआ करती थीं _एसकेजी शुगर मिल, पचरुखी शुगर मिल, न्यू शुगर मिल
आज तीनों बंद हो गई । पंचरुखी शुगर मिल आपके सभा स्थल से नजदीक है, उसकी तो जमीन तक सत्ता के संरक्षण में भूमाफ़ीआओं को सौंप दी गई, बताइए आपने क्या किया ?
6–
आपने कहा था कि दरभंगा AIIMS बन गया है।
क्या सच में बन गया?
क्या वहाँ इलाज हो रहा है?

7- आपके मंच पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी होंगे _क्या उनसे पूछेंगे कि बिहार की उस दलित बलात्कार पीड़ित बेटी को इलाज क्यों नहीं मिला ?
8 –
आपने कहा था कि बिहार के हर गरीब को पक्का मकान देंगे।
क्या सारे गरीबों को पक्का मकान मिल गया?
9- मोदी जी हर बार आपके आते ही पटना में सरेआम गोलियां क्यों चलने लगती है? पिछली बार आपके आने से दो दिन पूर्व पटना के बोरिंग रोड चौराहे पर गोलियां चली थी, और आज फिर आप आ रहे हैं तो प्रदेश के सुपर सीएम के घर के सामने गोली चली हैं, क्या आप अपनी सरकार से पूछेंगे _ये क्यों हो रहा है ?

10- आप जहां जनसभा करने वाले हैं, प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र बाबू की पवित्र भूमि को आपके ही पार्टी में शामिल आपराधिक लोगों ने ‘आतंक का अड्डा’ बना दिया । अयूब खान से लेकर अजय सिंह तक आपकी ही गठबंधन में हैं ? आपके कैबिनेट सहयोगी ने कुख्यात अयूब ख़ान को अपने दल में सिवान आकर शामिल कराया, क्या आप उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करेंगे? ऐसे लोगों के साथ मिलकर आप सिवान और बिहार को अपराधमुक्त करेंगे ?
11 –
आपने अन्य राज्यों में एक्सप्रेसवे बनवाए, बुलेट ट्रेन दी, फैक्ट्रियाँ दीं,
फिर बिहार को सिर्फ हवाई भाषण क्यों?
12–
आपके सहयोगी और आपके ‘लाडले मुख्यमंत्री’
बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा माँगते रहे,
आपने क्यों नहीं दिया?
13–
आपके लाडले मुख्यमंत्री आपसे
पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की गुहार लगाते रहे,
आपने नहीं दिया — क्यों?

14 –
आख़िर में सबसे अहम सवाल — प्रधानमंत्री जी,
आप खुद को सबसे बड़ा OBC कहते हैं।
तो बताइए —
11 वर्षों में आपने OBC को क्या दिया?
OBC आरक्षण कितना बढ़ाया?
दलितों–आदिवासियों का आरक्षण कितना बढ़ाया?आपने आखिर किसके लिए काम किया?

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!