प्रमुख खबरें

स्मार्ट मीटर के खिलाफ नालंदा से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह करेंगे जनजागरण अभियान की शुरुआत

नालंदा से स्मार्ट मीटर के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करेंगे जन जागरण अभियान का आगाज

पटना डेस्क /बिहार कांग्रेस के द्वारा बिजली के प्री पेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ शुरू किए गए चरणबद्ध राज्यव्यापी आंदोलन में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह गांधी जयंती के अवसर पर कल दिनांक 2 अक्टूबर को नालंदा जिले से जनजागरण अभियान की शुरुआत व्यापक जन सभा के साथ करेंगे।

इस आशय की जानकारी देते हुए बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि सभी जिलों में स्मार्ट मीटर को तेजी से लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई और जिसके कारण लोगों को बिजली के बिलिंग में समस्या आने लगी और जो बिजली की कम खपत करते थे उनका भी मासिक बिल बढ़ते जा रहा है। इसी को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश ने इसको लेकर राज्यव्यापी आंदोलन का आगाज किया। इसके तहत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से स्मार्ट मीटर के खिलाफ जन जागरण अभियान का आगाज करेंगे जिसमें वें समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों जिसमें वकील, शिक्षक, आम जनता, महिलाओं को स्मार्ट मीटर के नाम पर मची सरकारी लूट को लेकर चर्चा करेंगे और उन्हें इसके दुष्प्रभाव और इस योजना के पीछे के मंशा को लोगों को जन जागरूकता लाने का काम करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में नालंदा में बड़े जनसभा से यह जन जागरण अभियान की शुरुआत होगी जिसके साथ ही पूरे बिहार में सभी जिलों में चरणबद्ध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अब चूंकि स्मार्ट मीटर के पीछे की मंशा जांच के बाद जगजाहिर है तो ऐसे में सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि कितने पैसों में उसने बिहार के आम जनता के विश्वास का सौदा किया है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!