प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम बैठक सम्पन्न हुई…

प्रकाशनार्थ /प्रसारणार्थ
त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-पटना, 20 दिसम्बर, 21 अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा नवगठित प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति की प्रथम बैठक आज दिनांक 20 दिसम्बर 21 को अपराह्न 12.30 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में समिति के चेयरमैन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री श्री कृपानाथ पाठक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें समिति के सदस्य पूर्व मंत्री श्री संजीव प्रसाद टौनी, श्री कपिल देव यादव, श्री सुबोध कुमार, श्री उमर सैफुल्ला खान शामिल हुए।
बैठक के आरम्भ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस सदस्यता अभियान के प्रभारी श्री ब्रजेश प्रसाद मुनन ने कमिटी के सभी सदस्यों का स्वागत किया।
बैठक में सर्वसम्मति से समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों को मनोनीत करने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की अध्यक्षता श्रीमती सोनिया गाँधी, श्री राहुल गाँधी एवं बिहार कांग्रेस प्रभारी श्री भक्त चरण दास के प्रति आभार व्यक्त किया। सभी सदस्यों ने एक स्वर से प्रतिज्ञा किया कि पार्टी के संविधान के मुताबिक पार्टी में अनुशासन बनाने का काम पूरी निष्ठा एवं निष्पक्षता से कमिटी करेगी।
साथ में बैठक में यह भी तय किया गया कि 15-20 दिनों के बीच कमिटी की बैठक अनिवार्य रूप से बुलाया जायेगा।