ताजा खबर

राजकीय अभियन्त्रण महाविद्यालय औरंगाबाद के स्टार्ट अप सेल द्वारा स्टार्ट अप आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन।..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/:- राजकीय अभियन्त्रण महाविद्यालय औरंगाबाद के स्टार्टअप सेल एवं बिहार सरकार उधोग विभाग औरंगाबाद के सहयोग से इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में स्टार्टअप जागरूकता आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजकीय अभियन्त्रण महाविद्यालय के स्टार्टअप सेल इंचार्ज, उधोग विभाग के महाप्रबंध कमो. अपफान, एवं अभियन्त्रण महाविद्यालय औरंगाबाद के छात्र अनुराग जिन्हें बिहार सरकार से स्टार्टअप सीड फण्ड प्राप्त हो चुका है, सम्मिलित हुए।

उधोग विभाग के महाप्रबंधक मो० अफ्फान ने बिहार सरकार के स्टार्टअप एवं उधमी योजनाओं के बारे में छात्रों को जानकारी दी और गाबाद स्टार्टअप सेल के इंचार्ज ने बताया कि स्टार्टअप देश की जरूरत है, और विकसित भारत के संकल्प में स्टार्टअप की सबसे बड़ी भूमिका रहेगी। वही डैशस्टीम स्टार्टअप के फाउंडर सह महाविद्यालय के कंप्यूटर विभाग के छात्र अनुराग ने अपनी स्टार्टअप जर्नी को छात्रों के समक्ष रखा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!