अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

SSP हरप्रीत कौर आई एक्शन में 95 पुलिसकर्मियों का किया तबादला 2016 से जमे कर्मियों का तबादला…

ज़िला में एसएसपी हरप्रीत कौर अपने कार्यो के वजह से चर्चा में बनी हुई हैं।आपको बताते चले की बुधवार 9 मई को एसएसपी साहिबा ने कई थानों का औचक निरीक्षण किया।वहीं कई पुलिसकर्मियों का तबादला भी कर दिया है।एसएसपी हरप्रीत कौर अपने कार्य प्रणाली के लिए जानी जाती हैं।बीते दिनों में मुजफ्फरपुर में पुलिस पर से जनता का विश्वास उठता जा रहा था।लेकिन जबसे आईपीएस हरप्रीत कौर बतौर एसएसपी मुजफ्फरपुर का कमान संभाला है लोगो में उम्मीद की किरण जग गई है।वहीं अपराधियो में भी भय का माहौल बन गया है।बतादे कि 9 मई को एसएसपी हरप्रीत कौर ने ज़िला के कई थानों का औचक निरीक्षण किया।ज़िला के नगर थाना,मिठनपुरा थाना और बेला थाना का निरीक्षण किया।वहीं थानों में गड़बड़ी मिलने पर उसे सीघ्र ही दुरुस्त करने का आदेश दिया है।मिठनपुरा थाना में गंदगी देख एसएसपी साहिबा बिफर

गई।मिठनपुरा थानाध्यक्ष विजय राय को तुरंत सफाई करने का आदेश दिया वहीं नगर थाने में पासपोर्ट सत्यापन और मिठनपुरा थाने में केस डायरी लंबित रहने पर पुलिस अधिकारियों से स्पष्टीकरण भी मांगा है।एसएसपी ने अपराध नियंत्रण को लेकर भी थानेदारों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया है।तत्पश्चात बेला थानाध्यक्ष को फैक्ट्रियों की नियमित जांच कर एसएसपी कार्यालय को अद्यतन रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।मुजफ्फरपुर जिले में लंबे समय से जमे करीब 95 दारोगा,जमादार व मुंशी स्तर के पुलिसकर्मियों का एसएसपी हरप्रीत कौर ने 9 मई को तबादला कर दिया है।उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 से थानों और पुलिस कार्यालयों में जमे कर्मियों का तबादला किया गया है।साथ साथ उन्हें अविलंब नए कार्यालय में योगदान करने का आदेश भी दिया गया है।आपको बता दें कि जिला के कई थानों में तीन-चार वर्षों से दारोगा,जमादार व मुंशी जमे हुए हैं।वहीं उनपर कई तरह के आरोप-प्रत्यारोप भी लगते रहते हैं।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button