अपराधठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
ठाकुरगंज : भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी 19वीं वाहिनी ने गश्त के दौरान 8 गौवंशों को को किया जब्त
मौके का फायदा उठाकर तस्कर भागने में कामयाब रहा, जो इन गौवंशों को नेपाल से भारत में अवैध तरीके से ला रहा था
किशनगंज, 08 जुलाई (के.स.)। फरीद अहमद, 19वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमान्डेंट, अनूप रोबा कच्छप के निर्देश पर गश्त के दौरान भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 106/07 से 50 मीटर की दूरी (भारत की ओर) सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज की सी-समवाय कुर्लिकोट के जवानों द्वारा 8 गौवंशों को जब्त किया गया। वही मौके का फायदा उठाकर तस्कर भागने में कामयाब रहा। जो इन गौवंशों को नेपाल से भारत में अवैध तरीके से ला रहा था। एसएसबी द्वारा आवश्यक कागजी कार्यवाही के उपरांत इन गौवंशों को पुलिस स्टेशन कुर्लिकोट को सुपुर्द कर दिया गया है।