किशनगंज : जिले के कालाजार से प्रभावित गांवों में सिंथेटिक पाइरोथाइराइड का छिड़काव शुरू।

60 कार्य दिवस तक चलेगा छिड़काव कार्य।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, ज़िले को कालाजार से मुक्त करने के लिए कालाजार से प्रभावित गांवों में सिंथेटिक पाइरोथाइराइड का छिड़काव शुरू कर दिया गया है। इस छिड़काव अभियान का उद्घाटन जिले के 06 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रभारी जिला वेक्टर बॉर्न पदाधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार एवं स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रभारी जिला वेक्टर बॉर्न पदाधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले से कालाजार जैसी बीमारी को जड़ से मिटाने के लिए जिले के 6 प्रखंडों का चयन किया गया है। कालाजार से आक्रांत गांवों में सिंथेटिक पाइरोथाइराइड (एसपी) कीटनाशक दवा का छिड़काव कार्य का शुभारंभ कर दिया गया है। हालांकि इसके साथ ही बचाव को लेकर भी जिलेवासियों को जागरूक करने के उदेश्य से विशेष रूप से प्रचार प्रसार भी चलाया जाएगा। छिड़काव से पहले आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा जागरूकता अभियान चलाने के लिए विभागीय स्तर पर जागरूक किया जा चुका है। जिले को कालाजार जैसी संक्रामक बीमारी को जड़ से मिटाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के अलावा केयर इंडिया व पीसीआई के अधिकारी अपने-अपने स्तर से लगे हुए हैं। डॉ देवेंद्र कुमार ने बताया कि छिड़काव से पहले संबंधित गांव की आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से छिड़काव से पहले या बाद में बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों को जानकारी दी गई है। प्रखंडों में विशेष रूप से ध्यान देने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। कालाजार को जड़ से ख़त्म करने को हम सभी को जागरूक होने की जरूरत है। जिस तरह से अपने घरों एवं आसपास में अभियान के तहत सफ़ाई करते हैं, ठीक उसी तरह से सफाई करने की आवश्यकता है। ताकि कालाजार जैसी भयानक बीमारी को जड़ से मिटाया किया जा सके। इसके साथ ही घर के आसपास या बगल में मवेशियों को रहने के लिए बनाए गए स्थान, बथान, दलान या नाले की सफाई को लेकर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। जिला वेक्टर जनित सलाहकार अविनाश रॉय ने बताया कि सिंथेटिक पाइरोथाइराइड छिड़काव के लिए 49 टीम को छिड़काव कार्य में लगाया गया है। जिसमें एक टीम में 6 सदस्यों को शामिल किया गया है। छिड़काव अभियान 16 मार्च से शुरू होकर आगामी 19 मई तक चलेगा। जिसके लिए 6 प्रखंडों के 26 आक्रांत राजस्व गांवों का चयन किया गया है। वहीं 2,44,123 जनसंख्या वाले 48,882 घरों के 1,17949 कमरे में सिंथेटिक पाइरोथाइराइड कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जाना है।