खेल विभाग, बिहार द्वारा मुख्यमंत्री खेल विकास योजनान्तर्गत पटना जिला के डुमरी पंचायत स्थित देव कबड्डी एकेडमी में अधिष्ठापित अत्याधुनिक मल्टीजिम का उद्घाटन बुधवार को श्री अंजनी कुमार सिंह भा०प्रा०से० (से.नि.) पूर्व मुख्य सचिव, बिहार- सह- माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के परामर्शी एवं महानिदेशक, बिहार संग्रहालय ने किया।
त्रिलोकी नाथ प्रसाद । उन्होंने अपने संबोधन में खेल विभाग, बिहार तथा जिला प्रशासन, पटना को सुदूर इलाके में स्थापित एकेडमी में संसाधनों के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए प्रशंसा करते हुए एकेडमी के संचालकों तथा सभी प्रशिक्षुओं को बेहतर करने की शुभकामनाएँ दी।
कार्यक्रम में उपस्थित श्री ओम प्रकाश जिला खेल पदाधिकारी,पटना ने कहा कि खेल विभाग, बिहार राज्य में खेलों एवं खिलाडियों के विकास हेतु लगातार प्रयत्नशील है तथा विभिन्न प्रकार की योजनाओं के माध्यम से सहयोग प्रदान कर रही है।
बिहार कबड्डी संघ के सभापति श्री कुमार विजय ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ ,अंगवस्त्र तथा मोमेंटो देकर स्वागत किया तथा अपने स्वागत संबोधन में खेल विभाग, बिहार तथा जिला प्रशासन,पटना के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एकेडमी में मल्टीजिम के अधिष्ठापन हो जाने से प्रशिक्षुओं के साथ साथ राज्य के कबड्डी खिलाडियों को भी काफी लाभ मिलेगा।
उद्घाटन अवसर पर महिला एवं पुरुष वर्ग का प्रदर्शनी मैच खेला गया।
उद्घाटन समारोह में बिहार तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष श्री रमाशंकर प्रसाद,दोहा एशियाड में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय कबड्डी टीम के सदस्य श्री राजीव कुमार सिंह,अंतरराष्ट्रीय कबड्डी रेफरी श्री राणा रंजीत सिंह, श्री भवेश कुमार एनआईएस कबड्डी प्रशिक्षक के साथ साथ विभिन्न जिलों से आए कबड्डी संघ के पदाधिकारी, प्रशिक्षक,खिलाड़ी तथा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।