किशनगंज : जिले में जारी है हर घर दस्तक टीकाकरण अभियान, रिफ्यूजल रिस्पॉन्स टीम ने समझाकर लोगों को सुरक्षा डोज लेने के लिये किया राजी।

लक्ष्य प्राप्ति तक हर संभव प्रयास रहेगा जारी:-सिविल सर्जन
- हर घर दस्तक अभियान की सफलता के लिए जिलाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील की है।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले में सोमवार से चल रहा हर घर दस्तक अभियान जारी है। अभियान के तीसरे दिन स्वास्थ्यकर्मी का कार्य उत्साहवर्द्धक रहा। वहीं अभियान के तीसरे दिन 2 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण संभव हो सका। DM डॉ आदित्य प्रकाश के दिशा-निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मियों ने अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। DM के निर्देश पर अभियान के सफल संचालन को लेकर अनुश्रवण एवं मूल्यांकन के लिए प्रखंडवार पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। टीकाकरण दल घर-घर पहुंच कर 15 वर्ष के ऊपर के सभी वंचितों के टीकाकरण के प्रयास में दिन भर जुटा रहा। वहीं किसी जगह टीका लेने से इंकार करने की सूचना पर रिफ्यूजल रिस्पॉन्स टीम तत्काल पहुंच कर लोगों को समझा कर टीकाकरण के लिये राजी करने के प्रयास में जुटी रही।
जिले के ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड-19 टीका के फर्स्ट एवं सेकेन्ड डोज से लाभान्वित करने एवं शतप्रतिशत टीकाकरण को लेकर पूरे जिले में सघन प्रचार अभियान का संचालन किया जा रहा है। आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कर्मियों के सहयोग से जहां विभिनन प्रखंडों में जागरूकता रैली निकाली जा रही है। वहीं धार्मिक संस्थानों से भी माइकिंग के जरिये लोगों को आगामी अभियान की जानकारी देते हुए दूसरे डोज के टीकाकरण के लिये प्रेरित किया गया।
इसके अलावा स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी दिन भर लगातार लोगों से सीधा संपर्क स्थापित करते हुए उन्हें टीकाकरण के लिये प्रेरित करते नजर आये। जिला पंचायती राज, जीविका व शिक्षा विभाग सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मी संबंधित तैयारियों को अंतिम रूप देने की कोशिशों में जुटे दिखे। वर्तमान में अभी तक जिले में कुल 9.43 लाख लोगों को प्रथम डोज, 6.80 लाख लोगों को दूसरा डोज तथा 6858 लोगो को प्रीकॉशन डोज दी गयी है। जिला में 62 लोग अभी वर्तमान में संक्रमित हैं।
सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया कि जिलाधिकारी के दिशा- निर्देश पर प्रखंडवार संचालित अभियान की निगरानी व अनुश्रवण के लिये वरीय स्वास्थ्य अधिकारी बहाल किये गये है। प्रखंड स्तर पर स्थानीय बीडीओ को अभियान की मॉनिटरिंग का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं जिलाधिकारी अभियान से जुड़ी तमाम गतिविधिवयों पर नजर बनाये हुए है। इस दौरान यूनिसेफ, केयर, डब्ल्यूएचओ सहित अन्य सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि भी क्षेत्र में लोगों को समझा कर टीकाकरण के लिये राजी करने के प्रयास में जुटे हुए हैं। वहीं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम के एमओआईसी के के कश्यप, बीसीएम अमृत सागर एवं बीएचएम अजय कुमार के साथ किशनगंज प्रखंड में सक्रिय हैं।
इसी तरह डॉ देवेन्द्र कुमार टेढ़ागाछ के अधिकारियों के साथ क्षेत्र में लोगों को टीकाकरण के लिये राजी करने के प्रयास में लगे हैं। अभियान के क्रम में डीपीएम डॉ मुनाजिम कंट्रोल रूम में सक्रिय हैं। उसी तरह प्रत्येक प्रखंड में भी हर घर दस्तक अभियान के सफल संचालन के प्रयास में स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी बेहद सक्रिय रहे। DM डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर से जिला धीरे धीरे उभर रहा है। जिसका श्रेय कोविड टीकाकरण को ही जाता है। इसलिए जरुरी है कि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाए। उन्होंने सामूहिक सहयोग से अभियान के शतप्रतिशत सफल होने का भरोसा दिलाया। कहा कि यदि समाज के लोग सुरक्षित रहेंगे, तो उनके बीच काम करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मी भी सुरक्षित रहेंगे। साथ ही सभी टीकाकर्मी, चिकित्सक, पारामेडिकल स्टाफ तथा आपरेटर, जिला स्वास्थ्य समिति के चिकित्सक एवं कर्मी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित यूनिसेफ, केयर इंडिया, विश्व स्वास्थ्य संगठन व अन्य सहायक संगठनों के प्रतिनिधियों से इस कार्य में अपना पूरा
सहयोग देने की अपील की है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने कहा कि अभियान की सफलता के लिये जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर जन जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है। एक अधूरा दो से टीकाकरण के पूर्ण होने का संदेश विभागीय अधिकारी व कर्मी जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास में जुटे हैं। उन्होंने सामूहिक सहयोग से अभियान के शतप्रतिशत सफल होने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत शतप्रतिशत लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य है। इसमें प्राथमिकता के आधार पर दूसरे डोज एवं प्रीकॉशन डोज का टीकाकरण संपन्न कराया जाना है।