किशनगंज : बैंकिंग से संबंधित डी.एल.सी.सी, डी.एल.आर.सी की समीक्षात्मक बैठक संपन्न
सभी बैंक के एटीएम की सुरक्षा की समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया। केंद्र प्रायोजित सभी बैंकिंग ऋण योजना का लक्ष्य 15 मार्च तक प्राप्त करने का सभी बैंक को निर्देश दिया गया

किशनगंज, 22 फरवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देशानुसार एडीएम (जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, किशनगंज) की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदातृ समिति (DLCC), जिला स्तरीय समीक्षा समिति (DLRC) एवं जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति (DLRAC) की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। उक्त बैठक में क्रमवार साख जमा अनुपात (सीडी रेशिओ), वार्षिक साख योजना, कृषि, किसान क्रेडिट कार्ड, सरकार प्रायोजित विभिन्न योजनाओं, जीविका, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया, आत्म निर्भर योजना, स्टार्ट अप इंडिया, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, स्व निधि योजना, नीलाम पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना आदि कार्यों की प्रगति और उपलब्धि की समीक्षा की गई। बैंको के स्तर पर लंबित कार्यों और समस्याओं पर भी चर्चा हुई। सभी बैंकों को बैंक फ्रॉड रोकने के लिए जागरुकता कार्यक्रम का रोस्टर बनाने का निर्देश दिया गया। सभी बैंक के एटीएम की सुरक्षा की समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया। केंद्र प्रायोजित सभी बैंकिंग ऋण योजना का लक्ष्य 15 मार्च तक प्राप्त करने का सभी बैंक को निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता के साथ महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अनिल मंडल, एलडीएम इंदु शेखर, डीडीएम नाबार्ड, सभी बैंक के जिला समन्वयक, बैंक प्रबंधक आदि उपस्थित थे।