ठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : एसएसबी मुख्यालय में आयुष मंत्रालय के निर्देशानुशार ‘प्रकृति परीक्षण अभियान’ के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम आयोजित

डा. ब्रह्मदेव शर्मा ने कहा की आयुष मंत्रालय पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली को आधुनिक स्वास्थ्य विज्ञान से जोड़ने के लिए कई नवाचार कर रहा है

किशनगंज,29जनवरी(के.स.)। फरीद अहमद, एसएसबी मुख्यालय में आयुष मंत्रालय के निर्देशानुशार ‘देश का प्रकृति परीक्षण अभियान’ के अंतर्गत स्वर्णजीत शर्मा, कमान्डेंट, 19वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज की उपस्थिथि में बुधवार को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय किशनगंज के अनुभवी चिकित्सक डा. ब्रह्मदेव शर्मा ने भाग लिया। इस अभियान की सराहना करते हुए बताया कि इसका उद्देश्य आयुर्वेद को प्रत्येक घर तक पहुंचाना है। इस पहल के माध्यम से लोग अपनी अनूठी प्रकृति (शारीरिक एवं मानसिक संरचना) को समझ सकें और व्यक्तिगत, निवारक स्वास्थ्य प्रथाओं को अपना सकें।

स्वर्ण जीत शर्मा, कमांडेंट, 19वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज के द्वारा उनका स्वागत किया गया। डा. ब्रह्मदेव शर्मा ने कहा की आयुष मंत्रालय पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली को आधुनिक स्वास्थ्य विज्ञान से जोड़ने के लिए कई नवाचार कर रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि आयुर्वेद को वैश्विक स्तर पर निवारक स्वास्थ्य सेवा का आधार बनाया जाए। उनके द्वारा कमांडेंट के परीक्षण के बाद द्वितीय कमान अधिकारी, उप कमांडेंट तथा अन्य सभी कार्मिकों का परिक्षण कर डिजिटल प्रमाण पत्र प्राप्त किए गया। यह प्रक्रिया सभी जवानों के लिए की जाएगी जिसमें एक-दो दिन का समय लगेगा।

डा. ब्रह्मदेव शर्मा के द्वारा प्रकृति परीक्षण के डिजिटल प्रमाण पत्र प्राप्त किए सभी अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों और जवानों को उनकी प्रकृति के आधार पर खान-पान और दिनचर्या रखने हेतु निर्देश दिये गए और बताया कि किस प्रकार हम आपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सकते हैं। आज के युग में सभी प्रकार के खान पान में उर्वरकों का उपयोग काफी मात्रा में किया जाता है, जिसके खाने से सभी लोग बीमार पड़ रहे हैं, उन्होंने जैविक तरीके से उगाई जाने वाले समस्त खाद्य पदार्थों को अपने जीवनशैली में अपनाने पर बल दिया।

प्रकृति परीक्षण अभियान, समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने, स्वस्थ समाज के निर्माण और आयुर्वेद को आधुनिक चिकित्सा के साथ समेकित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्यक्रम में एम् ब्रोजेन सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी, जगजीत सिंह जेगवार,उप कमांडेंट सहित बल के सभी अधीनस्त अधिकारी एवं समस्त बल कार्मिक सम्मिलित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button