District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

विश्व गर्भ निरोधक दिवस पर किशनगंज में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन

छोटा परिवार, स्वस्थ समाज की दिशा में जागरूकता अभियान

किशनगंज,26सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, विश्व गर्भ निरोधक दिवस के अवसर पर जिले में विशेष जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। “छोटा परिवार, स्वस्थ परिवार” के संदेश को केंद्र में रखते हुए विद्यालयों, स्वास्थ्य संस्थानों और समुदायों में विभिन्न गतिविधियाँ सम्पन्न हुईं।

विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता से जागरूकता

ठाकुरगंज प्रोजेक्ट हाई स्कूल और पोठिया आदर्श मध्य विद्यालय में “छोटा परिवार, स्वस्थ परिवार” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। छात्राओं ने परिवार नियोजन और स्वस्थ समाज का सशक्त संदेश चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया। विजेता छात्राओं को स्कूल प्रिंसिपल और प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक द्वारा सम्मानित किया गया।

स्वास्थ्य संस्थानों में निःशुल्क साधनों का वितरण

जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, पीएचसी, सीएचसी एवं सदर अस्पताल में गर्भ निरोधक साधनों—कंडोम, गोलियाँ, इंजेक्शन, IUD—का निःशुल्क वितरण किया गया। स्वास्थ्यकर्मियों ने पुरुष व महिला नसबंदी जैसे स्थायी उपायों के प्रति भी लोगों को जागरूक किया।

प्रशासनिक संदेश: जनसंख्या नियंत्रण से सतत विकास

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने कहा, “परिवार नियोजन केवल स्वास्थ्य सेवा नहीं, बल्कि सामाजिक सशक्तिकरण और राष्ट्र निर्माण का हिस्सा है।”

जिलाधिकारी विशाल राज ने अपने संदेश में जनसंख्या नियंत्रण को शिक्षा, रोजगार और संसाधनों के न्यायपूर्ण उपयोग से जोड़ते हुए इसे जिले के विकास की नींव बताया।

सामाजिक संस्थाओं की अहम भागीदारी

इस अभियान में PSI और SIFAR जैसी संस्थाओं ने समुदाय स्तर पर जागरूकता शिविर लगाए और गर्भनिरोधक साधनों की पहुंच सुनिश्चित की। इन प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों तक जागरूकता पहुंची।

गौर करे कि विश्व गर्भ निरोधक दिवस पर किशनगंज में आयोजित गतिविधियां यह स्पष्ट करती हैं कि जब प्रशासन, संस्थाएं और समाज मिलकर कार्य करते हैं, तो जनसंख्या संतुलन और स्वस्थ समाज की दिशा में ठोस पहल संभव है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!