किशनगंज : जिले में बोर्ड परीक्षा के पूर्व शतप्रतिशत परीक्षार्थियों का टीकाकरण के लिए 7, 8, 10 एवं 12 फ़रवरी को विशेष मेगा अभियान।

जिले में जारी है 15+ आयुवर्ग का टीकाकरण, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के बीच कोविड टीकाकरण अभियान निरंतर जारी है। जिले में वर्तमान सभी पात्र लाभुकों के साथ-साथ 15 से 18 वर्ष तक के किशोर-किशोरियों का भी टीकाकरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के किशोर एवं किशोरियों को कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण कर रहा है। इसी माह में मैट्रिक की परीक्षा का संचालन किया जाना है। सभी बोर्ड जैसे बिहार बोर्ड, सीबीएसई एवं आईसीएसई परीक्षा में सामान्यत: इस आयुवर्ग के परीक्षार्थी सम्मिलत होते हैं। इस परीक्षा में कोविड टीकाकरण के लिए योग्य लाभार्थी काफी संख्या में शामिल होते हैं एवं कोविड 19 संक्रमण के रोकथाम के लिए आवश्यक है कि सभी योग्य लाभार्थियों का टीकाकरण परीक्षा के पूर्व कर लिया जाना है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग आगामी 07, 08, 10 एवं 12 फ़रवरी को विशेष मेगा अभियान चलाकर किशोर/किशोरियों को टीके की डोज लगाएगा। जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4 नये मामले मिले, वहीं 03 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं। अभी जिले में कोरोना के एक्टीव केसों की संख्या 43 है।
इस बीच जिले में युद्धस्तर पर कोविड टीकाकरण जारी है। स्वास्थ्य केन्द्रों सहित उच्च विद्यालय, आंगनवाड़ी केन्द्रों में टीकाकारण कार्य किया जा रहा है। टीकाकरण के साथ पंचायत क्षेत्र के गांवों में वहां के किसी विद्यालय, भवन या अन्य सार्वजनिक भवनों में एकत्रित 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण के साथ-साथ संक्रमण से जागरूक भी किया जा रहा है। आपको बताते चलें कि जिले में आज तक 9.53 लाख 15 वर्ष के ऊपर के व्यक्ति को प्रथम तथा 6.93 लाख व्यक्ति को दूसरी डोज दी गयी है।
जिसमे कुल 15 वर्ष से 17 वर्ष के 46559 किशोर है उनका टीकाकरण किया गया है तथा प्रिकोषण डोज 8717 व्यक्ति को दिया गया है सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर प्रशाद ने बताया की ग्रामीण स्तर पर कम पढ़े-लिखे लोगों के बीच वैक्सीन को लेकर कुछ भ्रांतियां बैठ गई है कि पता नहीं वैक्सीन लगवाने के बाद क्या होगा ? ऐसे लोगों से अपील करते हुए मैं यह कहना चाहता हूँ कि कोरोना के संक्रमण से बचाव में भारत सरकार द्वारा हमलोगों के बीच उपलब्ध करवाई गई कोवैक्सीन और कोविशील्ड पूरी तरह से सुरक्षित और सौ फीसदी प्रभावी है। इस लिए सभी आयु वर्ग के लोग कोविड वैक्सीन को लेकर मन में पनप रही सभी भ्रांतियों को दरकिनार करके वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं और अपने आस-रहने वाले लोगों को भी वैक्सीन के सुरक्षित और प्रभावी होने की सही जानकारी देकर वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करें। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने बताया परीक्षा शुरू होने के पूर्व शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने और एक भी छात्र-छात्रा वैक्सीन से वंचित नहीं रहे, को लेकर जिले में लगातार वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है।
जिसके माध्यम से एक-एक छात्र-छात्रा को चिह्नित कर वैक्सीनेट किया जा रहा है। इस कार्य में स्कूल प्रबंधन का भी सहयोग लिया जा रहा है। मिशन, सिर्फ एक ही कि परीक्षा शुरू होने के पूर्व शत-प्रतिशत परीक्षार्थियों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो और सभी परीक्षार्थी सुरक्षित माहौल में परीक्षा दे सकें। वहीं, उन्होंने कहा, मैं जिले के तमाम परीक्षार्थियों से अपील भी करता हूँ कि जो भी परीक्षार्थी किसी भी कारणवश अबतक वैक्सीन नहीं ले पाएं है, वह यथाशीघ्र वैक्सीनेशन कराएं और खुद को इस घातक महामारी से सुरक्षित करें।