किशनगंज में विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 की समीक्षा बैठक सम्पन्न, प्रमंडलीय आयुक्त ने दी जरूरी निर्देश

किशनगंज,16जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के अंतर्गत समाहरणालय स्तिथ सभागार में बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त, पूर्णियां प्रमंडल, पूर्णियां की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में गहन पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने अब तक की प्रगति पर संतोष जताया तथा कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।इस दौरान किशनगंज के पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के साथ विधि-व्यवस्था की स्थिति एवं आगामी चुनाव को लेकर तैयारियों की भी गहन समीक्षा की गई। साथ ही, 17 जुलाई 2025 को पूर्णियां में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रस्तावित बैठक के मद्देनज़र बॉडी वारंटों के क्रियान्वयन, CCA (क्राइम कंट्रोल एक्ट) के प्रस्ताव तथा अन्य अहम बिंदुओं पर भी विशेष चर्चा की गई।
प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण होनी चाहिए और कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाए।